Hindi best shayari :-हमारी hindi best shayari में न सिर्फ लफ़्ज़ों की रौनक, बल्कि दिल की सूक्ष्म अनुभूति बसती है। यह शायरी पाठक को उन उन गहराइयों तक ले जाती है जहाँ हर भावना, चाहे प्रेम हो या जज़्बा, hindi best shayari की कलम से सजकर एक उदात्त चित्र बन जाता है।
-) जाने कौनसी नौका पर सवार हो बैठें हम,
जो डूबे थें उन्हें तक किनारा हासिल हो गया ।।
हम नौका की सवारी में ही रह गएं,
सोचा कि आसान हैं मंज़िल,
एक अरसा हो गया और इसी सफ़र के होकर रह गएं हम ।।
-) हमनें कोशिश में समन्दर सा रेगिस्तान साफ कर दिया ,
हमको हासिल तिनके भर भीं नहीं वो ।।
ना जाने किस तरह इस फ़ैसले पर क़ायम रहें हम,
बाकी हर फ़ैसले को एक पल में मिटा आएं हम ।।
-) दरों दीवार चाहें लाख कितनी भीं कोशिश क्यों न कर लें,
फिज़ा को क़ैद करना कोई आसान काम तो नहीं ।।
हमनें भी कोशिश की लाख मगर ,
पंख काटने से उड़ने का हुनर नहीं भुला करते ,
कटे हुएं पंख हैं वापिस उगते जरूर हैं।।
-) मैं ख़ुद को तलाशता हुआ ,
बड़ी दूर निकल आया हूं ।।
पहले कुछ मेरे जैसा दिखता था,
अब उस से भीं कोषों दूर निकल आया हूं ।।
-) साथ क़िस्मत का ना हो तो क्या कीजियें,
मेहनत भीं कब तलक साथ दें ।।
भाग्य में लिखा हीं नहीं कुछ ,
तो लकीरों को क्या दोष दें ।।
-) हम इस बात से परहेज़ करतें रहें ,
की हम किसी डगर भटके ही नहीं ।।
सच ये हैं कि हमें मंज़िल का पता कभी मिला हीं नहीं ,
हम सफ़र को तलाशतें रहें और सफ़र का भीं पता नहीं ।।
-) कुछ की बातें अजीब थीं,
कुछ का तरीका काबिल ना था ।।
मैं गुमराह बना रहा ,
ये ज़माना बड़ा अजीब था ।।
-) हम अपनी हस्ती को मिटा देना चाहते थें,
मग़र ये भीं कहां मुमकिन था ।।
वर्षों की बनी इमारत पल भर में ,
कैसे बिखर जाती ।।
-) ज़िंदगी की तलाश में जाने क्या तलाश बैठें हैं हम,
सुकून का एक पल नहीं ।।
जो कुछ हासिल था वर्षों से ,
अब तो उसका भीं पता नहीं ।।
-) कभीं सुनो हमारे दिल की बातें ,
हम तनहाई को पसंद करने वालें लोग
बहुत कुछ छुपा के रखते हैं दिल में,
तुम हाथ थाम के पूछोंं कभीं,
फ़िर हम भीं बन जायेंगे किस्सा बयां करने वाले लोग ।।
-) हमसे जुदा ना हो कुछ तो ख़्याल इस दिल का कर,
तेरे बग़ैर ये किसी और की मानता भीं तो नहीं हैं।।
तेरे बताएं वादें पर उम्र गुज़ार दी हमनें,
ये किसी और वादें को मानता भीं तो नहीं हैं।।
-) मेरे मेहबूब सा कोई हैं भीं तो नहीं,
वो सांझ को खूबसूरत और सुबह को हसीन कर दें।।
उसके जैसा होनें में ना जाने कितनी उम्र गुजारनी होती हैं ,
वो चाहे अगर तो अमावस्या की रात को चांदनी कर दें ।।
-) हम जिनसे बिछड़े वे कहीं के ना रहें फ़िर,
हम पत्थर को भीं ख़ुदा समझ के पूजा करतें थे।।
औरों ने फ़िर पत्थर को बस पत्थर समझा ,
हम हर बेकार चीज को सिर आंखों पर रखते थे ।।
-) वो एक अरसे बाद नज़र आया हमको ,
अब उसे पहले जैसा कैसे देखें ।।
माना जो अपना था कभीं एक ज़माने में,
अब उसे अपनी निग़ाह से अपना कैसे देखें।।
आँखें भर तो आती हैं अब ,
ज़रा ज़रा में उनको नाम आंखों से कैसे देखें ।।
-) हम दिल की सुनने वालें,
दिमाग़ से कहाँ काम लेते हैं।।
किसी ने कहाँ आप ही सबकुछ हैं,
बस उनको ख़ुदा बना लेते हैं।।
~~~आशुतोष दांगी~~~
-) तू जो साथ हो तो सब आसान है,
तू ही तू है, तेरा एहसान है।
-) तेरा ख्याल ही मेरी पूजा है,
तू ही तू है, तू ही दूजा है।
-) तू पास हो तो डर कैसा,
तू ही तू है, फिर और क्या पैसा।
-) तेरी मुस्कान में छिपा है जहां,
तू ही तू है, तेरा नाम है मेहरबां।
-) तेरा होना ही मेरे लिए काफी है,
तू ही तू है, बाकी सब माफी है।
-) तेरे बिना अधूरा हर दिन,
तू ही तू है, तुझसे ही है जीवन।
-) तेरा साथ है तो रात भी सवेरा,
तू ही तू है, मेरा प्यारा बसेरा।
-) तू है तो है ये सारा आलम,
तू ही तू है, तू ही मेरा सनम।
-) हर मोड़ पर तुझसे मिलती राह,
तू ही तू है, तू ही मेरी चाह।
-) तेरे ख्यालों में ही चैन मिलता है,
तू ही तू है, जो दिल को मिलता है।
जब आप hindi best shayari पढ़ते हैं, तो हर शेर इस कदर दिल को छू जाता है कि अनकहे जज़्बात भी अदब की भाषा में व्यक्त हो उठते हैं। hindi best shayari आपकी वेबसाइट को सिर्फ शब्दों का संग्रह नहीं, बल्कि एक इमोशनल सफ़र का अनुभव बनाती है।
-) तेरी बातों में है जादू सा,
तू ही तू है, हर पल खास सा।
-) तेरे साथ हर बात रंगीन है,
तू ही तू है, तू ही मेरी ज़मीन है।
-) तेरा नाम मेरे लबों पर रहता है,
तू ही तू है, जो हर दुआ में कहता है।
-) तेरी आँखों में है सारा जहां,
तू ही तू है, तू ही मेरा आसमां।
-) तेरे प्यार की बारिश में भीगते हैं,
तू ही तू है, हर मौसम जीते हैं।
-) तू साथ हो तो क्या मुश्किलें,
तू ही तू है, तेरे बिना अधूरी सिलसिले।
-) तेरे बिन अधूरी सी है कविता,
तू ही तू है, तू ही मेरी रचना।
-) तू है तो हर सदी खास लगे,
तू ही तू है जो हर बात लगे।
-) तेरे नाम से ही जिंदा हूं मैं,
तू ही तू है, यही बंदा हूं मैं।
-) तेरा इश्क़ ही मेरा नशा है,
तू ही तू है, यही असली सज़ा है।
-) तेरे लिए ही ये शायरी लिखी,
तू ही तू है, यही बात सीखी।
-) तेरा प्यार ही मेरी पूंजी है,
तू ही तू है, यही मेरी मंज़िल सच्ची है।
-) तेरे बिना सब अधूरा सा है,
तू ही तू है, बस तुझसे ही गिला सा है।
-) तेरा साथ मेरे जीने की वजह है,
तू ही तू है, तू ही मेरी दुआ है।
-) तेरी साँसों में ही साँस बसाई है,
तू ही तू है, यही सच्ची रुहाई है।
यह hindi best shayari किसी वादे की तरह होती है—वादा सुंदरता का, गहराई का और असरदार असरुल-ए-अंदाज़ का। जब ये आपकी वेबसाइट पर होती है, hindi best shayari पाठकों को उस जादुई एहसास की ओर खींच लाती है जो किसी कविता के अनछुए पहलू खोल देती है।
~~~आराध्यापरी~~~
Post a Comment