Hindi best shayari :- अगर आप दिल को छू जाने वाले अल्फ़ाज़ों की तलाश में हैं, तो हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध hindi best shayari का संग्रह आपकी भावनाओं को बेहतरीन तरीके से बयां करेगा। चाहे मोहब्बत की गहराई हो या जुदाई का दर्द, यहाँ हर एहसास को शब्दों में पिरोया गया है। हम आपको ऐसी शायरी प्रस्तुत करते हैं जो न सिर्फ आपके जज़्बातों को आवाज़ देती है, बल्कि पढ़ने वाले के दिल में भी असर छोड़ जाती है।
-) एक वादें की बात रख लेता वो ,
तो ये दिल तो ना रोता इस क़दर ।।
भूलने की बेशक आदत हैं उसे,
मग़र इस दिल को आस थीं,
इस वादें वफ़ा को नहीं भूलेगा वो ।।
-) हम अपनी जान को कहा तक बचाते,
ज़ुल्म इतने थे ज़माने में ,
इसे आख़िर निकलना ही पड़ा ।।
-) कभी किसी से वादा कर के भूल ना जाना,
किसी ने अपनी सारी हदें,
एक वादें पर बांध रखी हैं।।
-) माना कि मैं काबिल नहीं हूं ,
मग़र इतना नाकाम भीं नहीं हूं ।।
जो चाहूं वो आख़िर कर ही लेता हूं ,
तुम जो भूल जाते हो मुझे ,
मैं क़िस्मत को कोशता रहता हूं ,
मग़र इंसानों की बात का मारा हूं ।।
-) वादा कर के वो भूल गया हैं मुझको ,
उसके एक वादें पर हम मौत से लड़ आएं ।।
ज़िंदगी ख़त्म थीं हमारी आशुतोष ,
हम उस एक वादें पर जाने कहा से चले आएं ।।
-) हमसे बेहतर मिलें कोई ,
तो हमको जरूर बताना ।।
हम भीं तो आख़िर इस बात को जाने,
हमसे बेहतर भीं हैं कोई ।।
मग़र एक बात ये भीं हैं,
अपनी बे बुनियादी ख़ोज को बंद करो ,
हम जैसा केवल एक ही हैं,
दूसरा ऊपर वालें ने फिर बनाना चाहा नहीं ।।
-) कुछ रह गुज़र गईं हो तो ,
वो कसर भी पूरी करलें ।।
मैं तबाह हूं इश्क़ में तेरे ,
कुछ तबाही से बच गया हो उसे भी पूरा करले ।।
मैं राही था हवा नहीं ,
राह से क्या भटका अब हवा बन गया हूं,
हो रहमो करम तेरे तो इस हवा को क़ैद करले ।।
-) तमाशा करके पूछते हो ,
भीड़ कैसे हुईं आपने ख़बर दी ,
हम अकेले थे अकेले में बातें आम थीं,
रहमत तेरी हैं ये बातें सबके सामने हैं,
चार दिवारी में रहता था मैं,
तेरे इस हुनर ने सरेआम मशहूर कर दिया ।।
जानते लोग थे शायद कल कोई दो चार सादगी से मुझे ,
अब उनके सामने बदनाम मुझे कर दिया ।।
-) मैं चांद को ताकता रहा रात भर ,
मन में सुकून की तलाश ना थी एक पल ।।
मैं इस दिल को समझाता रहा,
वो अब किसी और का हैं,
जिसके बग़ैर लगता ना था मन तेरा एक पल ।।
-) वो फ़रियाद को भी कमाल सुनता ,
मैं उसकी बातें कमाल सुनता ।।
वो हर पहलु में ख़ुद को संजोके रखता ,
मैं बिखरी जुल्फ़ों में उलझा रहता ।।
-) उन्हें आदत थीं वीरानेपन की ,
मैं अकेला कहां रहता ।।
उसे ना मंज़ूर था मैं,
और उसके बग़ैर मैं ख़ुद को न मंजूर था ।।
उसने अपनी सी करने की ठानी ,
और मैंने उसका होने कि ।।
-) मैं ख़ुदको आफतों में जाने कब ले आया ,
दिल का सौदा भरे बाजार कर आया ।।
लोगों को मंज़ूर ना होती एक पल की आफत,
मैं ताउम्र के लिए उसे सिर ले आया ।।
-) मुझे हराने वो आएं ,
जिसके आगे मैं अस्त्र ही ना उठा पाया ।।
होता क्या हार कबूल ना थी बग़ैर लड़े ,
मैं फ़िज़ूल में अपनी जान गंवा आया ।।
-) उसके आगे हर फ़ैसला मुझे क़बूल था ,
वो मौत लिखता मुझे फांसी का फ़ैसला मंज़ूर था ।।
जो मुकदमा फ़िर किसी और के हाथ गया ,
ये बाघी फ़िर बग़ावत पे आ गया ।।
कायदे क़ानून सबकी आँखों में धूल झोंक गया ,
फ़िर मैं हवा हो गया आंधी सा छा गया ,
मेघों की तेज़ गरजना सा गरज ही गया ।।
-) हम टूट रहें हैं आशुतोष अब ,
हमारे सब्र का इम्तिहान भीं अब ख़त्म हुआ ।।
एक उम्र से समेटे रखा था हमनें ख़ुद को,
उस उम्र का तकाज़ा अब ख़त्म हुआ ।।
किसी रोज़ अलविदा कह जाएंगे सबको ,
सफ़र ख़ूबसूरत था मग़र वो भीं अब ख़त्म हुआ।।
~~~आशुतोष दांगी~~~
अगर आप शायरी के शौकीन हैं और दिल को छू लेने वाले अल्फ़ाज़ पढ़ना पसंद करते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर दी गई hindi best shayari आपकी भावनाओं को एक नई ज़ुबान देगी। यहाँ हर शेर और मिसरा, आपके जज़्बातों की गहराई को खूबसूरती से बयां करता है।
-) तू मेरी तन्हाई की आवाज़ है।
-) तेरी बातों में वो असर था, जो दिल से मिट नहीं सका।
-) जो लम्हा तुझसे जुड़ा, वो ज़िंदगी बन गया।
-) तुझसे मिलकर ही अधूरा महसूस हुआ।
-) तेरे बिना अब सब अधूरा लगता है।
-) तेरे नाम से ही मेरी पहचान थी।
-) जो तुझसे मिला, वही असली था।
-) तेरे जाने के बाद सब कुछ सूना-सूना लगा।
-) तेरी मुस्कान अब भी मेरे ख्वाबों में है।
-) हमारी चुप्पी भी मोहब्बत की ज़बान थी।
-) तुझसे दूर रहकर भी तुझसे प्यार है।
इंटरनेट पर हजारों शायरी मिलती हैं, लेकिन hindi best shayari का असली मज़ा तभी आता है जब शब्दों में आत्मा हो। हमारी वेबसाइट पर आपको ऐसी शायरियाँ मिलेंगी जो दिल में उतर जाएँ और ज़िंदगी के हर पहलू को बखूबी छू लें।
-) तू यादों में ही सही, पर बहुत क़रीब है।
-) तेरी मेरी दास्तां अब भी अधूरी है।
-) तुझे देखकर जो महसूस हुआ, वो किसी शब्द में नहीं।
-) तेरी झलक आज भी आँखों में बसी है।
-) तुझसे मिला तो लगा जैसे खुद को पा लिया।
-) तेरी मेरी कहानी अब भी धड़कनों में है।
-) तू खामोश था, मैं भी — फिर भी मोहब्बत ज़िंदा थी।
-) तेरी मेरी मुलाकातें अब यादों की किताब में हैं।
-) हर मोड़ पर बस तू ही क्यों याद आता है?
-) तेरे बिना जीना तो सीखा, पर मुस्कुराना नहीं।
-) तेरे हर लफ्ज़ में अपना नाम ढूंढता रहा।
-) जो तू कह न सका, वो मैंने समझ लिया।
-) तुझसे मोहब्बत मेरी सबसे खूबसूरत गलती थी।
-) तेरे बिना अधूरा था, अब भी अधूरा हूं।
मोहब्बत, तन्हाई, दोस्ती या जिंदगी—हर एहसास के लिए हमारी वेबसाइट पर मौजूद hindi best shayari आपकी सोच को लफ़्ज़ों में ढालने का काम करती है। यह शायरी सिर्फ पढ़ने के लिए नहीं, महसूस करने के लिए होती है।
~~~आराध्यापरी~~~
Post a Comment