Hindi best shayari-: ज़िंदगी की सच्चाइयों को जब शब्दों की चादर ओढ़ा दी जाती है, तो वो बन जाती है Hindi Best Shayari। हर अनुभव, हर मोड़, हर सीख – इन शायरियों में एक नई रोशनी दिखती है, जो दिल और दिमाग दोनों को छूती है।
-) वो दूर हैं मुझसे तो क्या हुआ,
हर दफ़ा मेरे सीने में दिल बनकर धड़कता तो हैं।।
उसके बग़ैर दिल तो भी लगता ,
मग़र फ़िर भीं वक़्त कटता तो हैं।।
-) बड़ी मन्नतों से उसे मांगा बाबा भोलेनाथ से,
कैसे उसका अनादर कर सकता हूं मैं।।
वो उनकी रहमत हैं,
जिनके आगे हर सिर झुकता हैं।।
-) तू कहीं दूर का मुसाफ़िर नहीं,
तेरी दौड़ मेरे दिल तक की हैं,
इसके आगे की आज़ादी तुझे तो नहीं।।
-) नादान दिल धड़क गया क्या ख़ूब हैं
तेरे नाम से धड़कन बड़ा दी इसने क्या खूब हैं ।।
हम तुझे अजनबी अंजान समझते थे
अब तेरे साथ हैं क्या ख़ूब हैं ये ।।
-) हम पतझड़ के बिछड़ने वालें,
जाने कब सावन कि आस करेंगे ।।
एक अरसे से वो भीं लौटा नहीं,
जाने कब उसके लौटने की उम्मीद करेंगे ।।
-) हम बर्बाद हो जाना चाहते हैं,
ये भीं क्या अजीब बात हैं।।
हम आबाद हीं कब थें,
जो अब बर्बाद होंगे ।।
-) मुझे ज़माने भर की बातें,
सुनना भीं पसंद नहीं ।।
बातें मेरे सहने की करते हैं ये ,
सिंहों डरना सीखा ही नहीं ,
किसी और से बेख़ौफ है हम,
ज़माने उस दौर से ।।
-) कभी आंखों में मिल हैं वो मेरे,
कभी दिल में धड़कता हैं वो मेरे ।।
वो पायल की छन छन उसकी ,
सरगम मिलता हैं कानों में मेरे ।।
-) भटक रहें हो राह तुम ,
ये शब्द अच्छे तो नहीं हमको ।।
राहें बनाईं हैं हमनें,
तो भटकना मुमकिन नहीं ।।
-) दर्द हद से बढ़ जाएं तो दवा लिजिएं,
महबूब की बातें मानियें और उसे ख़ुदा कीजियें।।
ना कोई उसके सिवा ,
वो ही हैं सबसे क़रीब ज़माने भर से उसे ज़ुदा कीजियें ।।
-) जो बातें पूरी ना हो सकें,
दिल जाने उनसे उन बातों की ज़िद क्यों करता हैं।।
उसे अच्छा नहीं लगता ख़ुद की शक्ल दिखाना,
मेरा दिल बग़ैर देखें उसे लगता नहीं ।।
-) मैं ना जाने कितनी मन्नतें कर ,
उसे मांग लाया हूं।।
मेरे रब ने मुझसे उसे मिलाने के बदलें,
सारी उम्र का चैन छीना हैं।।
-) अच्छा होता की दिल अकेला रहता ,
ना वो होता ना दिल उसकी यादों में रोता ।।
वो तो बस लापरवाह सा रहता हैं,
मैंने जो पूछ लिया कभी तो वो भीं ख़बर मेरी ले लेता हैं ,
जो मैं ना याद करूं उसे तो ,
वो अपनी दुनिया में खोया रहता हैं ।।
-) मैंने जिसे अपने से पहले समझा ,
वो भीं मुझे नज़रंदाज़ करते हैं।।
पंख मैंने ही दिए खुला आसमान दिखाया ,
और ये उस आसमान में राज़ करने को कहते हैं।।
-) मैं चाहता ही नहीं बेअदबी दिखाऊं ,
अपने हुनर की इनपर आजमाउं ।।
कुछ तो ये जानते भीं नहीं गहराई कितनी हैं दरिया की,
कैसे अपनी नैया को दरिया के पार लाऊं।।
~~~आशुतोष दांगी~~~
इंसान के अंदर छुपे जज़्बातों को जगाने और सोच को नया रुख देने वाली Hindi Best Shayari ना सिर्फ मनोरंजन है, बल्कि आत्मा को छू जाने वाला एहसास भी है। यही कारण है कि आज भी शायरी का आकर्षण पहले जैसा ही बना हुआ है।
-) वो जो खामोश लम्हा था, वो ही सबसे गहरा था।
-) तू गया नहीं, बस मेरी नजरों से ओझल है।
-) तेरा साथ कम मिला, पर यादें भरपूर।
-) तू था तो हर चीज़ हसीन लगती थी।
-) तेरे साथ की खामोशी भी सुकून देती थी।
-) हमने बिना कहे बहुत कुछ कहा।
-) तुझसे बात किए बिना भी दिन कट जाता था।
-) जो लम्हा तेरे साथ बीता, वो अमर हो गया।
-) तू पास हो या दूर — दिल में बस तेरा ही नाम है।
-) तेरा नाम मेरी हर साँस में शामिल है।
जब कोई अपने जज़्बात को खुलकर बयां नहीं कर पाता, तब Hindi Best Shayari उसकी आवाज़ बन जाती है। ये शायरी दिल में उतरती है और उन भावनाओं को उजागर करती है जिन्हें हम अक्सर छुपा लेते हैं।
-) तेरी यादों का रंग अब भी ताज़ा है।
-) तुझसे शुरू, तुझ पर खत्म — यही थी मेरी कहानी।
-) वो तेरी मुस्कान ही मेरी जान थी।
-) तेरे बिना जी तो रहे हैं, पर जिया नहीं।
-) तुझसे इश्क़ करके खुद से रूठ गया हूं।
-) जो बातें तूने अधूरी छोड़ीं, मैं उन्हें अब भी पूरा करता हूं।
-) तू भी मेरी तरह तन्हा होगा शायद।
-) हमारी बातों में एक साज़ था, जो आज भी बजता है।
-) तेरे ख्यालों से ही ये दिल आबाद है।
-) कभी जो तू हँस दे, तो सारी दुनिया हसीन लगे।
-) मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम थी।
-) तू ख्वाब था, हकीकत बन गया — फिर कहानी बन गया।
-) तुझसे जुड़ी हर चीज़ अब भी मेरी है।
-) तेरा नाम अब भी मेरी हर कविता में है।
-) तुझे भुलाना भी चाहूं, तो कैसे?
Hindi Best Shayari न सिर्फ परंपराओं का सम्मान करती है, बल्कि आज के युवा दिलों की धड़कनों को भी बखूबी बयां करती है। यही मेल इस शायरी को हर पीढ़ी के लिए खास बनाता है।
~~~आराध्यापरी~~~















Post a Comment