Hindi Best shayari -:हिंदी भाषा की भावनाओं और गहराई को बखूबी दर्शाती “hindi best shayari”, दिल की अनकही बातों को अल्फ़ाज़ का रूप देती है। चाहे वह मोहब्बत की मधुर आहट हो, या ज़िन्दगी के संघर्षों की तीखी सच्चाई – ये शायरी उन लफ़्ज़ों में पिरोई जाती है, जो आत्मा को छू जाएँ। जब दिल की धड़कनें तेज़ हों, तो “तेरी मुस्कान ही मेरी पहचान है” जैसी पंक्तियाँ हर जज़्बात को बख़ूबी बयाँ करती हैं ।
-) उन्होंने एक पल रुकने को कहा था,
हम एक उम्र से ठहरे हैं यहां ।।
वो लौट आने की बातों को भूल गया हैं,
हम जाने कितनी सदियों के साथी बन गएं हैं यहां ।।
-) तेरी चाहतों का सितम हैं ये की ,
हम अपनी मर्ज़ी के भीं ख़िलाफ़ में हैं ।।
और तो क्या ही कहें तुझे ,
तेरी फ़िक्र में हम अपनी जान सुखाते हैं ।।
-) हम ने आईने को देख के जाना ,
हमारी निगाहों में सबसे ख़ूबसूरत इंसान रहता हैं।।
) हम सच को सच कहतें फिरें,
वे सच को कहां सच मानते हैं ।।
झूठ ने एक दस्तक दी ,
मानने वाले झूठ को ही सच मानते हैं ।।
-) उसे इस बात से परवाह नहीं ,
की हमारे दिल पर क्या गुजरती हैं।।
वो अपनी नादानियों में मशरूफ़ रहता हैं,
ताज़ा ज़ख्म हैं कुछ उनपर वो नमक छिड़क देता हैं।।
-) दिल टूट ही गया ,
अपना सबकुछ छूट ही गया ।।
और तो क्या था हासिल हमें,
उसके होनें से ख़ुश हो लेते थें कभीं,
अब वो भीं रूठ ही गया ।।
-) कब तक हम भीं यूं रोतें रहेंगे ,
कब तक किसी पर जान लुटाते रहेंगे ।।
मोहब्बत थीं बहुत ख़ूब हमको ,
कब तक इन निगाहों से ख़ुद को गिराते रहेंगे ।।
-) ना उम्मीदी की आंधी ना चला ,
तूफ़ान से बच आया हूं मैं
एक तेरे वादें पर मौत से लड़ आया हूं मैं ।।
-) वक़्त अब हमारे हक़ में नहीं हैं,
किसी और पहलू में जाने लगा हैं,
कभीं हमें अपना सा लगता था ,
अब किसी और शहर जाने लगा हैं।।
-) मैं शहर से दूर हूं ,
जाने कितना मजबूर हूं ।।
चाहता नहीं सब तबाह करना,
मैं अपने ही फ़ैसलों से ना मंज़ूर हूं ।।
-) मुमकिन तो ये हैं भीं नहीं ,
की हम तुझे भूलने लग जाएं ।।
किसी और की यादों में ,
आने लग जाएं बस दिल चाहता हैं,
तेरे हैं और तेरे ही होकर रह जाएं ।।
-) जिनसे उम्मीद ना थीं,
वे आशियाना हमारा मिटा रहें हैं ।।
हम उनको ही मानते थे सबकुछ ,
वे हमारा सबकुछ लूट रहें हैं ।।
-) बेहतर ये होगा अब फ़ासलों को हम अकेले तय करने लग जाएं ,
और तो किसी से उम्मीद ना करें कुछ ,
अपनी क़िस्मत को दोष देने लग जाएं ।।
-) ये भी कश्मकश बड़ी अजीब हैं,
हम जो चाहते नहीं उसे करने लग जाएं ।।
मन का क्या हैं एक नईं राह पर लगानें लग जाएं,
उस राह को एक उम्र के बाद ख़ूबसूरत सी सजाने लग जाएं ।।
-) तेरे बाद इस शहर से निकल जाने को जी चाहता हैं,
अपना मुक़ाम ढूंढने को जी चाहता हैं।।
तेरे होने से आबाद था ये शहर ,
अब इसे रेगिस्तान सा करने को जी चाहता हैं ।।
~~~आशुतोष दांगी~~~
अगर आप किसी को इम्प्रेस करना चाहते हैं या अपने मन की बात शायरी के ज़रिए कहना चाहते हैं, तो हमारी hindi best shayari आपकी मदद करेगी। ये शायरी दिल को छू लेने वाली होती है और हर रिश्ते को गहराई देती है।
-) तेरी आँखों की चमक में चाँद शरमा के छिप गया,
इन गलियों में फिर कोई दीया न जल पाया।
-) नयन तेरे जैसे ख़्वाबों का खुला आकाश,
हर परिंदा मुझमें तू बनकर उड़ा आ चमका।
-) तेरी आँखों का दरिया जब लहरों से मुस्काया,
मेरे सूखे होंठों ने पानी का स्वाद पाया।
-) उन आँखों में ठहरी शाम का ऐसा जादू बा-ख़ुदा,
मैंने ढलते सूरज को रौशनी लुटाते देखा।
-) नज़रें मिलीं तो वक़्त ने साँसें थाम लीं,
धड़कनों ने इशारे में सारा क़िस्सा सुना दिया।
-) तेरी अँखियों का काजल माँग लेती है रात,
तभी तो तारों का कारवाँ जगमगाता है।
-) दो बूंद नमी पलकें झुका के रखती हैं,
जैसे मोती मंदिर के द्वार पर पहरे देते हों।
-) तेरे नयन बिन कुछ भी रंगीन न ठहरा,
इंद्रधनुष ने भी तेरी परछाईं माँगी।
-) उन आँखों की रोशनी मेरी राहें लिखती गई,
मैं बस स्याही बना चलता रहा काग़ज़ सा।
-) जब तू हँसती है, तेरी आँखें काँच सी बजती हैं,
हर किरन को झंकार का सुर दे जाती हैं।
-) तेरी आंखों की भाषा मेरे अल्फ़ाज़ न समझ पाए,
फिर भी दिल ने हर अधूरी हँसी पढ़ ली।
-) नज़रें तेरी हैं या कोई पारस पत्थर,
मेरे ख्वाब तुझे छूते ही सोने हो गए।
-) जुगनू भी अचरज में हैं तेरी आँखों को देख,
अपनी रौशनी को वो क़र्ज़ मान बैठे।
-) उन नयन जलतरंग में मोती जब खनक उठे,
सन्नाटा भी संगीत की धुन गुनगुनाए।
-) अँखियाँ तेरी ऐसे कँगूरा, जिधर से आसमाँ झाँके,
हर दुआ वहीं सिर झुका निदर्शन पाए।
वो आइना है जिसमें हर इंसान अपने जज़्बातों की तस्वीर देख सकता है। यह शायरी सिर्फ़ पढ़ने की नहीं, महसूस करने की चीज़ है — जिसमें मोहब्बत, तन्हाई, दोस्ती और ज़िंदगी के सभी रंग छुपे होते हैं।
-) पलकों पर ठहरी शाम की लाली,
जैसे सुरमई बादल ने सूरज पहन लिया।
-) तेरी आँखों का खुमार अभी उतरा नहीं,
बरसों से मैं नशे में वक़्त बो रहा हूँ।
-) नज़रें तू घुमाए तो दिशाएँ बदल जाएँ,
हवा भी रास्ता नई गली से ढूँढ ले।
-) उन आँखों ने मुस्कुरा कर जो रस्ता दिखाया,
हर ठोकर ने मेरा होसला कर दिया दोगुना।
-) तेरे नैनों में जो शोला चमक कर गिरा,
मेरी राख ने नए सवेरे की ख़ुशबू पाई।
-) नयन तेरे गंगा की शांत चाँदनी जैसे,
डूब भी जाऊँ तो मिलूँ उजले किनारों पर।
-) उन आँखों ने जब दुआ में हथेली उठाई,
आकाश ने अपनी सारी बिजली उतार दी।
-) तेरी आँखों में उलझा रह गया नीला आकाश,
तारे हाथ छुड़ा कर लौटना भूल गए।
-) पलकें ज़रा सी खुलीं तो हर सवेरा खिल उठा,
और बंद हुईं तो रात दीयों से झिलमिला उठी
-) नज़रें तेरी कहानी कहती हैं आँधी-बारिश की,
मैं बस भीगा काग़ज़, हर हरफ़ भीगता गया।
हमारी वेबसाइट पर पेश है वो चुनिंदा hindi best shayari, जो हर बार पढ़ने पर दिल को नई ताज़गी देती है। इन शेरों में सादगी भी है और गहराई भी — जो आपके हर मूड के साथ मेल खाती है।
~~~आराध्यापरी~~~
Post a Comment