Hindi best shayari -:“hindi best shayari” की ख़ासियत यह है कि दो-चार पंक्तियों में ज़िंदगी की संजीदगी और मुस्कान, दोनों समा जाती हैं—सुंदरता और सरलता का उम्दा मेल बनता है।
-) ख़ैर छोड़ के सबकुछ ही तो ख़त्म हो गया ,
हम बच गएं हादसे से ये भीं कम थोड़ी हैं ।।
-) हमसे हमारे जैसा सलूक कर ,
हम अदब में रहने वाले लोग ।।
किसी का कभीं ना बुरा सोचने वाले लोग ,
इबादत कर ले किसी की ,
फ़िर उसको हम ख़ुदा बनाने वाले लोग ।।
-) तू जो तुझे भूलाने नसीहत देता हैं,
इस बात पे दिल रोता हैं ।।
कभीं हमारी तरह सोचों तो ,
जान जाओगे कि किस तरह की चाहत हैं।।
-) एक शहर डूब गया समन्दर सी गहरी आँखों में उसकी ,
वो चाहें तो जाने कितने शहरों को डूबा दें ।।
तो बेहतर यहीं होगा कि ,
उससे निगाहें हीं ना मिलाईं जाएं ।।
-) डूब रहें हैं हम,
दरिया को ग़ुमान होना ही था ।।
हम जैसा दरिया का शिकार हो जाएं ,
जो चाहें तो समन्दर को डूबों दें ।।
-) हम ने परवाह नहीं की किसी की ,
मदद बेझिझक करते रहें ।।
मग़र हमारे इस क़िरदार को ,
लोगों ने मज़बूरी बना ली ।।
-) कैसे कैसे लोगों को हमनें किनारे लगा दिया ,
वे ख़ुदको दरियां से निकाल नहीं पाते कभीं ।।
अब वे हमको समझाते हैं,
कैसे कस्ती को किनारा लगाया जाएं ।।
-) किसी निग़ाह में हम ख़ुदा बनके रहते हैं,
उस निग़ाह से प्यारा हमको भीं कोईं नहीं ।।
वो जो इशारा करदे,
तो हम सारी कायनात को तबाह कर दें ।।
-) वक़्त दीजिएं ख़ुद को ,
औरों की कहानी में नायक हम कभीं नहीं होते हैं ।।
हो नायक ज़िंदगी में ,
तो भीं किसी और की कहानी में हमेशा खलनायक ही होते हैं।।
-) हम तेरे इंतज़ार में अपनी उम्र को कम कर रहें हैं,
तेरे ना आने की बात पर भीं तेरा विश्वास नहीं कर रहें हैं ।।
-) एक रात एक बात लिखेंगे ,
उस रात के बाद फ़िर कुछ ना लिखेंगे ।।
जो हम सोएं उस रात ,
फ़िर कभीं आँखें नहीं खोलेंगे ।।
-) मौत के आने से पहले ,
तेरा नाम लेंगे हम ।।
तू जाने कहां होगा ,
हम आख़िरी लम्हें में भी तुझे ख़ुदा कहेंगे ।।
-) दिन के गुजरने का ना पूछ ,
तेरे बग़ैर एक पल नहीं गुजरता ।।
दिन गुज़र जाएं फ़िर भीं कैसे हीं,
रात का आलम ये हैं जैसे काँटो में पक्षी फंसा हो और वो झटपटाते हुएं अंतिम सांस ले रहा हो ।।
-) हम ख़ुद को तबाह कर आएं हैं,
तेरे प्यार में अपनी जान लुटा आएं हैं ।।
-) हालात ये हैं कि हम कुछ कर नहीं सकतें,
कुछ करना भीं चाहें तो अपनी हद से आगें जा नहीं सकते ।।
~~~आशुतोष दांगी~~~
इस वेबसाइट पर मौजूद hindi best shayari ऐसा बयाँ है कि दर्द की चुभन में भी आपको सुकून का एहसास मिलेगा, जैसे आँखों में आंसू हों और होंठों पर मुस्कान।
-) तेरी आँखों ने जो नूर बिखेरा,
चाँद ने अपनी धूप पर पर्दा गिराया।
-) पलकें उठीं तो आसमान नीचे झुक आया,
पलकें झुकीं तो दिल और गहराई लिखी गई।
-) तेरे नयन मदहोश दरिया,
मेरी प्यास ने वहीं किनारा चुन लिया।
-) उन आँखों की कसम, मैं हँसते हुए रोया,
ख़ुशी के आँसू में तेरी परछाईं तैर गई।
-) नज़रें तेरी आईना, मेरे सच को निखार गईं,
मैं पिघलकर अपना झूठ बहा बैठा।
-) तेरी आँखे जैसे मीठा ताना,
सुनते ही दिल ने साज़ को सुर दे दिया।
-) नैनों में छुपा तूफ़ान, पलकें बाँध के रखतीं,
एक झटके में मोटी बारिश बरस पड़ती।
-) तेरी आँखों की हँसी पर मेरे इरादे फिसले,
और मैं दिल से घिसकर मोम सा पिघला।
-) अँखियों का सागर, तट पर मेरा सपनों का घर,
लहरें तेरी झलक न देखे बिन लौटती नहीं।
-) उन आँखों के ताब से शाम संवरती गई,
डूबता सूरज तुझे तकता रहीम हो गया।
यहां की प्रत्येक hindi best shayari पाठक को उसकी ज़िंदगी के स्तरीय अनुभवों—जैसे प्यार, अधूरी यादें या मोटिवेशनल हिम्मत—से जोड़ते हुए एक नया दृष्टिकोण देती है।
-) पलकें तेरी शाम का सितार,
हर झपकी में अंधेरे की सदा मिटती गई।
-) तेरे नयन सियाही में जो रौशनी मिली,
मैं अपने जले लफ़्ज़ों को फिर से लिख गया।
-) उन आँखों की मुस्कान ने दर्द को बुलाया नहीं,
मगर उसने खुद चलकर क़रीब पनाह पाई।
-) नज़रें तेरी पहाड़ों से भी ऊँची लगीं,
और मैं इस ढलान पर दिल छोड़ आया।
-) तेरी आँखों की हद पार जो निकला,
वहाँ खुदा से पहले तेरा नाम लिखा मिला।
-) पलकें उठीं तो पूरा जहां दिलकश,
पलकें झुकीं तो मैं ही मैं नज़र आया।
-) उन आँखों की चुप्पी में ऐसी चीख़ छिपी,
मैंने मौन को नया शब्दकोश दे दिया।
-) नयन तेरे धानी पत्तों सा भीगे,
हवाओं ने हरी ज़मीन पर चूम लिया।
-) तेरी आँखें जब गीली हुईं,
पहाड़ों पर धुंध ने साड़ी ओढ़ ली।
-) उन नैनों ने छूते ही पतझड़ को हरियाली दी,
सूखे पत्तों में फिर बहार जागी।
-) पलकें तेरी दुआओं की मीनार,
हर गिरती साँस वहाँ सजदा कर गई।
-) तेरी आँखों ने सूरज को ठहरा दिया,
और मैं अपनी परछाईं में आज भी दोपहर हूँ।
-) नज़रें तेरी लिखा हुस्न का फरमान,
मेरी तमीज़ ने उसे इत्र बना लिया।
-) उन नयन जलसे में आँधियाँ ग़ायब रहीं,
शायद तूने तसदीक़ में मौसम बदल दिए।
-) तेरी आँखों का सुरा ऐसा घुला,
होश के सारे पंखों को नशा चिपक गया।
“hindi best shayari” आपकी वेबसाइट पर वो आध्यात्मिक ईंधन है, जो सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि आत्म‑प्रतिबिंब का माध्यम बनकर आपके पाठकों को कुछ खास महसूस कराती है।
~~~आराध्यापरी~~~
Post a Comment