Hindi Best shayari -:"हिंदी शायरी का एक खास जादू है, जो किसी भी एहसास को बयां करने की कला को बेहद खूबसूरती से प्रस्तुत करता है। 'हिंदी बेस्ट शायरी' के माध्यम से हम आपके लिए लाए हैं शायरी की एक ऐसी अद्भुत कलेक्शन, जो आपके दिल की गहराईयों को शब्दों में ढालने में मदद करेगी। चाहे आप प्यार की शायरी ढूंढ रहे हों या जीवन के कठिन क्षणों को व्यक्त करना चाहते हों, यहां मिलेगा हर एहसास के लिए कुछ खास।"
-) हम अपने दामन पर क्यों ऐसा दाग़ लगाएं,
हम किसी के रूठ जाने का इल्ज़ाम क्यों अपने सिर लेने लग जाएं।।
हम चाहकर भीं नहीं चाहते ऐसा कुछ ,
इस से अच्छा तो यहीं होगा ,
हम सारे फ़ैसले ख़ुद लेने लग जाएं ।।
-) प्रेम हमारा भीं अमर हो ही गया ,
हम श्याम और वो राधा सा हो गया ।।
कहानी पूरी हो सकती थीं हमारी ,
मग़र मिलन में बिछड़ने की साज ,
क़िस्मत ने रख दीं और हमारा बिछड़ना तय हो ही गया ।।
-) इन किताबों से निकल ,
इनके पार भीं एक दुनियां हसीन हैं आशुतोष।।
ये सच बताती हैं अक़्सर,
वहां झूठ की दुकान चलती हैं ।।
ये मोहब्बत का हमेशा फ़र्ज़ निभाती हैं,
वहां बेवफ़ाई को बड़ी आसानी से लिखा जाता हैं ।।
-) हम अपने अच्छे बर्ताव को भूल जाएं तो कैसा होगा,
सिर्फ बुरा बन कर पेश आने लगे तो कैसा होगा ।।
हमसे सब सहजता से पेश आते हैं,
हम असहज होनें लग जाएं तो कैसा होगा ।।
-) हम जैसा अपने क़िरदार को भुलाने लगें,
तो समझ जाइयेगा ज़ख्म बड़े गहरें से हैं ।।
ये करम किसी ग़ैर के नहीं,
अपने हीं किसी ख़ास के हैं ।।
-) तुम याद किया करों हमें ,
हम कोषों दूर से भीं पल भर में आ जाएंगे ।।
-) समंदर से यूं भीं ना ऐंठिये ,
ये चाहें तो ना जाने कितने जहाज़ डूबालें ।।
इसकी सादगी को मज़बूरी ना समझिएं,
ये शांत हैं इसका मतलब ये नहीं,
इसपे ज़बरदस्ती जताई जाएं ।।
-) कस्ती डूबने का मन कर रहीं हैं,
मेरी हस्ती डूबने का मन कर रहीं हैं ।।
हम चाहतें हैं कुछ और दिन जी जाना चाहते,
हालात हमें मारने का मन कर रहें हैं ।।
-) हम ख़ुद को समझ ही नहीं पा रहें,
की हम क्या हो गएं ।।
पहले हम जरा जरा सी बातों पर ख़ुदको आक्रोश में ले आतें थें,
अब तो कुछ भीं हो जाएं हम ख़ुदको शांत से माहौल में ढाल आएं हैं ।।
-) बेख़ौफ से घूमने वालें ,
जब खौफ खानें लग जाएं ।।
तो समझ जाइयेगा कि ज़माने की हवा बदलनें लगीं,
कुछ हुनरमंदों को इस आग से बच निकलना आता हैं
ये बात नहीं कि सब खाक हो जाएं,
जहां बड़े बड़े जानवर जल जाते है वहां चूहे जैसे भीं बच निकल ते हैं।।
-) छोड़िए इश्क़ में जनाब मुआफ़ी क्या हैं,
ग़लती मोहतरमा की हो तो भीं मेहबूब को माफी मांगनी पड़ती हैं ।।
-) अब ये रास्ता छोड़ रहें हैं हम ,
इतने सालों की मेहनत को ।।
इस मुकाम पर लाकर अलविदा कह रहें है हम,
इसने बड़े बुरें वक़्त में हाथ थामा था ,
मग़र इस साथ को यहीं छोड़ रहें है हम ।।
-) बेहतर की तलाश ना कीजियें,
जो हैं उसे ही बेहतर बना लिजिएं ।।
क्या पता बेहतर की ख़ोज में ,
वाहियात सा हासिल हो जाएं ।।
-) हम इस अंदाज़ के एक मात्र हीं ऐसे इंसान थें,
हमारे बाद कोई भीं ऐसा ना था ।।
जो जुबान की बातें आंखों से ,
समझ जाया करता था ।।
~~~आशुतोष दांगी~~~
"कभी-कभी शब्दों की कमी महसूस होती है, लेकिन शायरी में वह विशेष ताकत होती है, जो दिल के गहरे विचारों को बाहर ला सकती है। 'हिंदी बेस्ट शायरी' एक बेहतरीन जरिया है, अपने मन के सबसे अनमोल और निजी अनुभवों को सुंदर और प्रभावी ढंग से व्यक्त करने का। हमारी वेबसाइट पर आपको हर भावना के लिए शायरी का एक अद्वितीय संग्रह मिलेगा, जो आपकी जिंदगी के हर पहलू को एक नए नजरिए से पेश करेगा।"
-) अल्फ़ाज़ों में छुपी हुई तस्वीर सी लगती है,
कविता दिल की सबसे गहरी बात कहती है।
-) जब लफ्ज़ों से बहता है दर्द का दरिया,
कविता बन जाती है उस दर्द की जड़िया।
-)कुछ एहसास लफ्ज़ों में नहीं समाते,
कविता बनकर ही खुद को जताते।
-) कविता नहीं बस शब्दों का मेल,
ये है जज़्बातों का अनकहा खेल।
-) भावों की नाव में बैठकर चलो,
कविता के समंदर में धीरे-धीरे डुबो।
-) जब मन उलझे तो कविता सुलझाए,
हर चिंता को धीरे-धीरे मिटाए।
-) कविता वो आईना है जिसमें हम दिखते हैं,
बिना बोले भी सब कुछ कह देते हैं।
-) कभी उदासी में मुस्कान सी लगती है,
कविता हर रंग में जान सी लगती है।
-) कविता में ही बसी होती है सुकून की बात,
जैसे तपते दिल पर पड़ती हो बरसात।
-) कविता है खामोश लबों की आवाज़,
जो कह देती है दिल की हर राज़।
-) चुप्पी की जुबां है कविता की बात,
हर दर्द का बनती है ये सौगात।
-) हर अल्फ़ाज़ में मिलती है रूह की रौशनी,
कविता जैसे कोई छुपी हुई कहानी।
-) कविता एक पल की सोच नहीं होती,
ये दिल के हर ज़ख्म की सोच होती।
-) कविता वो जादू है जो दिल से निकले,
और काग़ज़ के ज़रिए दुनिया से बोले।
-) जब खुद को समझ न पाओ,
एक कविता लिख कर देखो, जवाब पाओ।
"हिंदी शायरी न केवल दिल की गहराईयों को छूने का माध्यम है, बल्कि यह हमारे भीतर की कवि आत्मा को भी जागृत करती है। 'हिंदी बेस्ट शायरी' के जरिए, आप अपनी दिल की बातें बिना किसी हिचकिचाहट के शब्दों में बदल सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर आपको मिलेगा शायरी का एक ऐसा संग्रह, जो आपकी भावनाओं को प्रभावी रूप से व्यक्त करता है। चाहे वह हंसी-खुशी की बातें हों या किसी गहरे दुख का अनुभव, यहां मिलेगी हर एहसास की परफेक्ट शायरी।"
-) शब्दों से रंग भरती है कविता,
दिल के कैनवस पर उड़ती तितली सी।
-) कविता वो राह है जो दिल तक जाती है,
हर भावना को सच्चाई बनाती है।
-) जो किताबें कह न सकीं,
वो कविता ने दो लाइन में कह दी।
-) कविता सिर्फ़ कलम की ताक़त नहीं,
ये है रूह की सबसे बड़ी बगावत सही।
-) जब कोई अपना साथ न दे,
कविता तब भी साथ चलती है रे।
-) कविता है आत्मा की पुकार,
जज़्बातों की खुली बाज़ार।
-) लफ़्ज़ बिखरते नहीं, कविता में सवरते हैं,
जैसे आँसू पलकों पर ठहरते हैं।
-) कविता में जो रोता है,
वही असल में जीता होता है।
-) कविता से जुड़ती हैं हर एक रूह,
ये नहीं
बस शब्दों की कुछ बूंद।
-) कविता किसी मज़हब की मोहताज नहीं,
ये हर दिल की आवाज़ है कहीं।
"शायरी शब्दों का ऐसा जादू है जो किसी भी अनुभव को एक अनमोल रूप में बदल देती है। 'हिंदी बेस्ट शायरी' के माध्यम से हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी शायरी जो न केवल आपके दिल की भावनाओं को व्यक्त करती है, बल्कि जीवन के हर मोड़ पर आपको सही दिशा दिखाती है। हमारी वेबसाइट पर आपको मिलेगी शायरी का एक बेहतरीन संग्रह, जिसमें प्यार, दर्द, संघर्ष, और खुशियों का बेहतरीन मिश्रण मिलेगा।"
~~~आराध्यापरी~~~
Post a Comment