Hindi Best Shayari :-"hindi best shayari" का असली मतलब तब सामने आता है जब कोई शेर आपके दिल के हाल को बयान कर दे। हमारी वेबसाइट पर हमने ऐसे ही अनमोल और दिल को छू लेने वाले अशआरों को संजोया है जो हर पाठक के मन को भा जाएँ। यहाँ की शायरी में आपको नयापन मिलेगा, भावनाओं की गहराई मिलेगी, और सबसे अहम बात – वो अपनापन मिलेगा जो हर शब्द को खास बना देता है।
-) हम इस खेल के सबसे उम्दा खिलाड़ी थें,
हम से बेहतर इसकी गहराई कोई नहीं जानता था ।।
हमें साजिशों ने इस मैदान से निकाल दिया ,
वरना हमारे होते हुएं तो हार जाना नामुमकिन सा था ।।
-) बहुत देर भीं ना करिए ,
इंतजार अब अच्छी बात नहीं ।।
कुछ इसी ताक में रहतें हैं,
कब मौकों को सबसे पहले लपका जाएं ।।
-) दिल हमारा जाने कितनी दफ़ा टूटा हैं,
अब तो इसका इलाज़ भीं मुमकिन नहीं ।।
लोग इतने के बाद शख़्स बदल लेते हैं,
इसकी चाहत उस एक से हटती नहीं ।।
-) हम जैसों को अगर बेइज्जती का स्वाद कोई चखाने लगें,
तो उनके पतन का रास्ता हम बनाने लगें ।।
हमें ये मंज़ूर नहीं कि हमारी आन पर आंच आएं,
हम चाहें तो ज़माने में आग़ लगा दें ।।
-) क़िरदार बदल जाएं तो कैसा होगा ,
सबकुछ ख़ाक़ जैसा होगा ।।
ये मुमकिन तो नहीं कि एक जैसा ही रहा जाएं ,
लोग बदलते नज़र आएंगे तो हमें भीं ख़ुद को बदलना होगा ।।
-) सीने पर पत्थर रख कर ,
कैसे जिया जाता हैं ।।
सबकुछ सुन कर कुछ ना कहां जाता हैं,
बेशर्मों जैसा रहा जाता हैं ।।
-) उनके बदलें रुख का क्या कहें,
हमारे अलावा सबकुछ उन्हें भाता हैं ।।
हम क़रीब थें एक ज़माने से उनके ,
अब हम ही दूर हैं सबसे उनसे ।।
-) आरज़ू ये थीं कि सेहरा हम बांधेंगे,
दुल्हन सी वो सजेगी ।।
हाल ये हैं हम दोनों भाग आएं हैं,
अदालत के दरवाज़े पर अब बारात लगेंगी ।।
-) हो इरादा अगर साथ देने का ,
तो ताउम्र के लिएं साथ देने का वादा कर ,
एक वादें पर हम अपनी सारी उम्र गुज़ार देंगे ।।
-) तुम जानते नहीं कि ,
हम क्या हैं हम महफ़िलों की शान हैं ।।
हम महकदें की जान हैं,
हम जाम की पहचान हैं ।।
-) हम सारी उम्मीदें ऊपर वालें के हाथ छोड़ आएं हैं,
अपनी कस्ती को किनारा मिल ही जाएगा ।।
दुखियों के मन की अरदास पूरी होती हैं,
जो उनके भरोसे छोड़ दें सब उसकी कस्ती भी किनारे लगती हैं ।।
-) ज़िंदगी जी तो ना सकें हम,
जैसी होनी चाहिएं थीं ।।
उम्मीद अब मौत से हैं,
ये सबसे आला सी होनी चाहिएं ।।
-) माना कि हम ठहर नहीं सकतें,
ज़्यादा बंदिश में रह नहीं सकतें ।।
मग़र कुछ तो बात ऐसी भीं हैं,
जिनके आगे हम बेबस हैं ।।
-) फ़ूल को तोड़ ना माली ,
कली से खिला हैं तो कुछ तो आज़ाद रहने दे इसे ।।
इसने अपनी उम्र को अभी जिया भीं नहीं ,
और तू इसे तोड़ कर सारी आस ख़त्म कर देना चाहता हैं ।।
-) फूलों को ये ख़बर किसने दी ,
की हम बाग़ में बागवानी कर रहें हैं।।
पहले इनकी रंगत देखी थीं मैंने,
कुछ मुरझाएं से थें अब खिलखिलाकर हँस रहें हैं ।।
"अगर आप दिल को छू लेने वाली शायरी की तलाश में हैं, तो 'हिंदी बेस्ट शायरी' आपके दिल की हर भावना को व्यक्त करने का सबसे बेहतरीन तरीका है। शायरी शब्दों के माध्यम से इन्के अहसासों को जिंदा करती है, जो किसी भी व्यक्ति के दिल की गहराई तक पहुंच जाती है। हिंदी शायरी की ख़ास बात ये है कि यह प्यार, दर्द, मोहब्बत और जिंदगी के हर पहलू को इतनी खूबसूरती से बयां करती है कि इसे पढ़ते ही एक नई दुनिया का एहसास होता है। हर शब्द में छुपे अर्थ और भावनाओं की गहराई इसे अनमोल बना देती है। 'हिंदी बेस्ट शायरी' को पढ़कर न केवल आप अपने भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं, बल्कि अपने दिल की आवाज़ को भी महसूस कर सकते हैं। यह शायरी सिर्फ आपके विचारों को ही नहीं, बल्कि आपकी आत्मा को भी छू लेती है। इसलिए, अगर आप चाहते हैं कि आपकी शायरी दूसरों के दिल तक पहुंचे, तो हिंदी शायरी का चयन करें, जो हमेशा सटीक और प्रभावशाली रहती है।"
-) ये इश्क़ का जंजाल जाने कहां से ले आएं ,
लगे यूं ख़ुद को बर्बाद कर आएं ।।
-) हम ख़ुद को भुला के भी ख़ुश हैं ,
हम इस हाल में हैं और ये हाल क्या किसी अमृत से कम हैं ।।
-) तेरे बगैर उम्र गुज़ार देंगे ,
टूटे हैं रफ्ता - रफ्ता एक ज़माने बाद ख़ुद को संभाल लेंगे ।।
-) कुछ तो गैर हम ख़ुद से भी हैं ,
ज़माने को इतनी फुर्सत कहां जो वक़्त यूं ही जाया करे ।।
-) तेरे बाद दिल तेरी तलाश में जाने कहां ले आया ,
मैं भीड़ का हिस्सा था कभी अब मुझे ये एकांत में ले आया ।।
-) भरे बाज़ार लूटा हैं शख़्स कोई मेरे जैसा ,
अब तन्हा रास्तों से क्या खौफ़ खाउं मैं ।।
-) ये भी क्या किसी से कम हैं ,
तेरी यादों के जो सितम हैं,
बच ना पाता इतने के बाद कोई भी ,
और हम अब भी यहीं हैं ।।
-) तू जो रुबरु ना हो तो दिल बैठ जाता हैं,
ख़ुद से मेरे जैसा कोई रूठ जाता हैं ,
ना माने ये शख़्स बस तेरी मौजूदगी चाहता हैं ।।
-) जब आओगे तो जान जाओगे दीवाने ने कितना इंतज़ार करा ,
तेरे ना आने का सफ़र एक विष के प्याले जैसा पिया ,
अबके जो तुमने इंतज़ार कि झड़ी लगाईं तो ये शख़्स कफ़न में मिलेगा ।।
-) एक सितम ये भी हैं कि ,
हम सबके हैं बस हमारा कोई नहीं ,
हम जान लुटाते हैं सबपे , और लोग जान चाहते हैं हमारी ।।
"hindi best shayari" उन जज़्बातों की बेहतरीन अभिव्यक्ति है जो दिल की गहराइयों से निकलकर लफ्ज़ों में ढलती है। हमारी वेबसाइट पर आपको हर मूड और हर पल के लिए चुनिंदा शायरी मिलती है – चाहे वह मोहब्बत की मिठास हो, जुदाई का दर्द, दोस्ती की मिठास या जीवन की सच्चाइयाँ।
-) सबसे जुदा हैं हम बस इस बात से खफां हैं हम ,
किसी से हाल ए दिल बयां करे कभी ,
ख़ुद के ऊपर जो लाद रखा उस बौझ को जुदा करे तन्हा हैं
-) नएं दौर की कहानी लिखने जा रहे हैं हम ,
अपनी कस्ती को किनारा करने जा रहें हैं हम ।।
बहुत कुछ तो बदला नहीं इतने सालों में,
सारी हक़ीक़त बदलने जा रहें है हम ।।
-) मैं तेरे जैसे किसी की तलाश में नहीं ,
मुझको तो बस तू चाहिएं ।।
कीमत चाहे जो भी चुकानी पड़ें ,
हर क़ीमत के बदलें तू चाहिए ।।
-) बिखरी जुल्फ़ों को कौन संवारने लगा ,
मेरे हक़ पे कौन अपना हक़ ज़माने लगा ।।
ये क्या बात हैं कि मेरे ही बाल हैं,
तुझसे पहले अब इप हक हमारा होने लगा ।।
-) मैंने ये कब कहां इश्क़ में मंज़िल नहीं ,
ये भीं तो कहां था प्यार की मंज़िल नहीं ।।
जो रुक गया किसी एक पर ,
उसे इतिहासकारों ने किसी शहंशाह से नवाज़ा कम नहीं ।।
-) थकें हुएं हम हैं,
बातें फ़िर भीं हमसे दो हाथ की हैं ।।
तो जान ना ये भीं ,
घायल शेर की मार ज्यादा खतरनाक होती हैं।।
"अगर आप दिल को छू लेने वाली शायरी की तलाश में हैं, तो 'हिंदी बेस्ट शायरी' आपके दिल की हर भावना क व्यक्त करने का सबसे बेहतरीन तरीका है। चाहे वह प्यार की बात हो, दर्द की, या फिर जीवन की सच्चाईयों की, हिंदी शायरी के जादू में वो खास बात है जो हर शब्द को अद्वितीय और भावनाओं से भरपूर बना देती है। यह शायरी न केवल आपके दिल को सुकून देती है, बल्कि आपकी बातों को एक अलग ही गहराई और सुंदरता भी प्रदान करती है।
~~~आशुतोष दांगी~~~
Post a Comment