Hindi best shayari -:अगर आप दिल को छू जाने वाली भावनाओं की तलाश में हैं, तो hindi best shayari का संग्रह आपके जज़्बातों को शब्दों में ढालने का सबसे बेहतरीन माध्यम है। चाहे प्यार का इज़हार हो, दर्द की गहराई हो या ज़िंदगी के अनुभवों को बयां करना हो — हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध hindi best shayari का हर शेर आपको एक नई सोच और गहराई का अहसास कराएगा। यहाँ पेश की गई शायरी न केवल साहित्यिक दृष्टि से समृद्ध है, बल्कि हर दिल की दास्तान को भी बखूबी बयां करती है।
-) तेरी तलाश में निकल आएं हैं हम ,
जाने किस शहर में आ गएं हैं हम ।।
एक तो कोई अपना सा भीं नहीं जिससे पता पूछें,
मग़र फ़िर भीं बख़ूबी सफ़र को निभा गएं हम ।।
-) कुसूर वार हैं हम ,
अपनी ही गलतियों के ।।
किसी और के सिर ,
अपनी ग़लती थोपना,
ये तो बात जायज़ नहीं ।।
-) दिल ये भीं समझ नहीं पा रहा हैं,
सब अपना सा हैं लेकिन अपना सा भीं नहीं ।।
बातें किससे से कहें अपने हाल ए दिल कि,
कोई उन बातों को समझने वाला भीं तो नहीं ।।
-) अपना क्या हैं सब किसी ना किसी कि मोहलत लगती हैं,
जो किसी पे अपना हक़ जताना चाहें,
वो हक़ की बातें ग़ैरों सी लगती हैं।।
-) टूटते तारों से क्या मांगे ,
मांगने के लायक अब हम हैं भीं नहीं ।।
उनसे जो मुरादें माँगी पूरी की ,
इन टूटते तारों ने ,
क़िस्मत में ग़म ही लिखा तो ये सब क्या करें ।।
-) मुझ जैसा मैं हूं और किसी का ना होना ,
ये इस बात को भीं दर्शाता हैं।।
जिस हालात से हम गुजरें,
कोई और होता तो गुज़र ही जाता।।
-) बातें ये भीं ख़ास हैं,
तेरे होनें का दिल मेरा शुक्र गुज़ार हैं।।
किसी और से दिल में हलचल नहीं ,
तू जो हैं तो मन मेरा चंचलताओंं का शिकार हैं।।
-) चाँद से ख़ूबसूरत चेहरा उसका ,
आँखें देख मोहिनी छा जाती हैं।।
उसके चेहरे की रंगत ,
सांझ को महकाती हैं।।
होँठों की लाली उसकी,
ग़ुलाब की पंखुड़ियों को शर्माती हैं।।
-) उसके जैसा कोई हैं ही नहीं ,
उसके जैसे कि तलाश में करता नहीं ।।
उसका हूं उसका ही रहूंगा ,
उसके बग़ैर एक पल जीना नहीं ।।
-) एक तो बात ये भीं कमाल हैं,
जनता वो भीं मुझे ख़ूब हैं।।
अब बातें क्या कहें हमारे कुछ ना कहने की ,
बग़ैर बोलें आंखों की जुबां वो समझता बहुत हैं।।
-) अंजान सफ़र का रास्ता मिल गया,
कोई इसपर साथी तो नहीं ,
ख़ैर छोड़ो अब जो हैं नया हैं ।।
इस नएं दौर का कुछ तो मिल गया ,
अब अकेले इसे गुज़ार देना हैं,
अपने आप को इसी सफ़र में ढाल लेना हैं,
मंज़िलो का पता नहीं,
रास्तों का पैग़ाम मेरे सिर लिखा गया हैं।।
-) हम दिलों की सुनने वालों से ,
दिमाग़ की बात ना किया करो ।।
फ़ैसले हम दिल से लेते हैं,
सोच विचार की मर्यादा हमारी नहीं ।।
-) वो चाहत के समंदर में गोता लगाने वाला हैं,
मेरे दिल के अंदर रहने वाला हैं।।
ख़ूबसूरती उसकी सिर्फ़ ,
चाँद से चेहरे की ही नहीं,
वो शब्दों का इस्तेमाल भीं ,
बड़ी ख़ूबसूरती से करता हैं।।
-) हज़ार मिलें जिंदगी की दौड़ में,
हमें साथ तेरा भा गया ।।
इस साथ के अलावा मांगें भीं क्या ,
जो चाहिएं था वो सबकुछ हासिल हो गया ।।
-) आशुतोष तुम भी कमाल हो,
ख़ुद की ख़बर नहीं तुम्हें,
और ज़माने की बात करा करते हो ।।
~~~आशुतोष दांगी~~~
हमारी वेबसाइट पर आपको मोहब्बत, उदासी, प्रेरणा, दोस्ती और ज़िंदगी से जुड़ी ऐसी बेहतरीन शायरियाँ पढ़ने को मिलेंगी, जो न सिर्फ आपके मन को सुकून देंगी
-) मेरी कहानी कुछ अधूरी सी लगी,
तेरे बिना हर खुशी भी अधूरी सी लगी।
-) मेरी तन्हाई ने मुझसे बात कर ली,
तेरी खामोशी ने हर हद पार कर ली।
-) लफ्ज़ों में बयान नहीं होती है मेरी दास्तान,
ये आंखें ही हैं जो बयां करती हैं मेरी जान।
-) जो बीत गया वो सपना था,
अब जो बाकी है वो अपना था।
-) हर मोड़ पे तेरी यादें मिल जाती हैं,
मेरी कहानी वहीं से चल पड़ती है।
-) ख्वाबों में तुम, हकीकत में तन्हाई,
मेरी कहानी बस इतनी सी आई।
-) मुस्कुराहट के पीछे दर्द छुपा रखा है,
मेरी कहानी ने मुझे पत्थर बना रखा है।
-) तेरे जाने के बाद भी कुछ बाकी रहा,
मेरी कहानी में तेरा किरदार बाकी रहा।
-) दिल ने जो सहा, वो लफ़्ज़ों में नहीं,
मेरी कहानी बस अश्कों में सही।
-) हर दर्द को मुस्कान बना दिया,
मेरी कहानी को अफ़साना बना दिया।
-) मेरी चुप्पी भी कुछ कहती है,
ये कहानी अक्सर तन्हा रहती है।
-) कभी खुद से भी मुलाकात कर ली होती,
मेरी कहानी कुछ और बात कर ली होती।
-) रिश्तों के रंग उड़ गए फिजाओं में,
अब मेरी कहानी है खाली हवाओं में।
-) तेरा नाम था मेरी दुआओं में,
अब कहानी है अधूरी सदाओं में।
-) चलो ठीक है, तू नहीं मेरा,
मेरी कहानी में फिर भी तू ही सवेरा।
आज के डिजिटल दौर में लोग भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शायरी को एक खूबसूरत ज़रिया मानते हैं, और ऐसे में Hindi Best Shayari उन सभी के लिए एक अनमोल खजाना है जो शब्दों में दिल की गहराइयों को ढूंढते हैं। हमारी वेबसाइट पर आपको हर मूड और मौके के लिए ऐसी चुनिंदा शायरियाँ मिलेंगी जो आपके जज़्बातों को सटीक तरीके से बयां करती हैं। चाहे आप प्यार में हों, किसी की याद में खोए हों, या ज़िंदगी को नए नजरिए से देखना चाहते हों, Hindi Best Shayari का यह संग्रह आपके दिल को छू जाने वाला अनुभव देगा।
-) रातों को नींद नहीं आती,
मेरी कहानी उन्हें रोज़ सुनाती।
-) मेरी तहरीर में बस तू ही तू है,
बाकी तो सब अधूरी आरज़ू है।
-)जो बीत गया वो लम्हा बन गया,
मेरी कहानी का पहला हिस्सा बन गया।
-) जिंदगी से शिकवा नहीं मुझे,
बस मेरी कहानी तुझसे जुड़ी थी।
-) कोई समझ न सका मेरी खामोशी को,
मेरी कहानी चुपचाप बहती रही।
-) हर अल्फ़ाज़ में तेरा जिक्र होता है,
मेरी कहानी का तू ही फ़िक्र होता है।
-) वो चला गया तो क्या हुआ,
मेरी कहानी में वो ही रहा।
-) तू भी मेरी कहानी का हिस्सा था,
कभी हँसी, कभी आँसू जैसा था।
-) जब तुझसे दूर हुए,
तब खुद से भी दूर हुए।
-) जो लिखा नहीं गया,
वही मेरी असली कहानी रहा।
जुदाई, दोस्ती हो या जिंदगी के गहरे एहसास—हर विषय पर आधारित शायरी यहां आपको एक अनोखा अहसास कराएगी। Hindi Best Shayari सिर्फ शब्द नहीं होते, बल्कि वो जज़्बात होते हैं
~~~अराध्यापारी~~~
Post a Comment