Hindi best shayari-: "हमारी वेबसाइट पर आपको मिलेंगी हिंदी बेस्ट शायरी की बेहतरीन कलेक्शन, जो हर जज़्बात को सटीक शब्दों में पिरोकर आपकी भावनाओं को और भी खास बना देगी।”
-) कुछ तो हासिल हमको हो जाएं,
एक घर हो जाएं ।।
सफ़र में थकें हैं बहुत,
एक मंज़िल के हक़दार हों जाएं ।।
-) कुछ राह नज़र अब आता नहीं हमें ,
उम्मीद के बादल भी कहीं दूर जा उड़े हैं ।।
कुछ हमपर बरसने आएं थें,
किसी और पर रहमत बरसा गएं हैं ।।
-) मुझे उम्मीद का दामन ना थमा ,
मैं उम्मीदों की बात से आज़ाद हूं अब ।।
हासिल कुछ भी नहीं ,
मैं बस बर्बाद हूं ।।
-) एक तिनके की तलाश में ,
पूरा बाग़ उजाड़ आएं हैं हम ।।
तिनका भी नसीब ना हुआ ,
उस बाग़ को भी राख़ कर आएं हैं हम ।।
-) किसी से दिल लग जाएं तो ,
दिल्लगी सिर ना चढ़ा लेना ।।
उस एक के जाने के बाद ,
पागल फ़िर लोग तुम्हें कहेंगे ।।
-) तुमसे दिल क्या लगाया ,
मैं अपने दिल से निकल गया ।।
सावन के मौसम में ,
मैं पतझड़ सा हो गया ।।
कह ये सकते नहीं कि क्या कर लिया ,
जीते जी बस मौत से सौदा हो गया ।।
-) वो मोहब्बत की किताब पढ़के आया था ,
मैं उस किताब को बस देख आया था ।।
वो सर्वोच्च था इस मुकाम में ,
मैं बस अभी नया नया आया था ।।
उसे मालूम था कि बातें मनवाई कैसे जाती हैं,
मैं कहां बात को मनवा सकता था ।।
उसे सारे फ़रेब मालों थें,
मैं नादान ना समझ सा था ।।
-) घर की कीमत ये हुईं,
शांति समझौते की क़ीमत ये हुईं ।।
हमारा निकल जाना ही,
सब कामों से बेहतर हुआ ।।
-) ख़ुद को चुप रखना भी बड़ा अजीब हैं,
अपनी जान का सौदा सा लगता हैं ।।
कुछ कहो तो कुछ अलग सा होता हैं,
कुछ ना कहो तो सब शांत रहता हैं ।।
-) एक पल में ये क्या कर बैठें हम ,
अपनी ज़िंदगी किसी और की कर बैठें हम ।।
हमको ख़बर ये ना थीं,
ज़िंदगी के बाद मौत मंज़ूर थीं ,
अब अपनी मौत का सौदा कर बैठें हम ।।
-) ये क्या हो रहा हैं,
समझ हम सकते भी नहीं ।।
हैं कोशिश लाख अच्छा करने की ,
मगर अच्छा कर सकते भीं नहीं ।।
-) उम्मीद ये थी कि ये उम्र साथ गुज़र जाएगी,
हक़ीक़त ये हैं कि उम्र अब और नहीं ।।
-) मैं अपने लहज़े को नर्म रख आया ,
हुआ ये मैं अपनी सादगी का समझौता कर आया ।।
कर गुज़र सकता था मैं बहुत कुछ,
मगर मैं एक चुप में सब ठीक कर आएं ।।
-) आशुतोष को मुबारक हो ज़िंदगी,
हमें तो दीदार मौत का करना हैं ।।
तिल तिल कर वो जियें,
हमें तो एक बार में मरना हैं।।
-) उनकी आंखों में हम हैं,
और वे नाम छिपाते हैं ।।
तस्वीर हमारी सजाते हैं,
क़ैद दिल में रखते हैं ।।।
हमने आईने को देखना छोड़ दिया ,
अब बस उनकी निग़ाह में ख़ुद को देख आते हैं।।
-) उसका हाथ थामा तो लगा,
जैसे ज़िन्दगी को कोई रास्ता मिला।
-)उसके हाथ की लकीरों में,
शायद मेरा नाम छुपा बैठा है।
-) जब उसका हाथ थामा,
तो तन्हाई भी मुस्कुरा उठी।
-) उसके हाथ का स्पर्श,
जैसे सुकून की चादर ओढ़ ली हो।
-) उसका हाथ थामकर चलना,
हर तूफ़ान को छोटा कर देता है।
-) हाथ थामे उसका,
और फिक्रें सब हवा हो गईं।
-) उसका हाथ पकड़ कर
मैंने डर को पीछे छोड़ दिया।
-) तेरा हाथ थामा है,
अब मंज़िलें खुद रास्ता दिखाती हैं।
-) जिस दिन उसने मेरा हाथ थामा,
वो दिन मेरी ज़िन्दगी बन गया।
-) उसका हाथ थामते ही,
कायनात ने मुस्कुरा दिया।
-) उसके हाथ की गर्मी में,
मोहब्बत की रौशनी बसती है।
-) हाथ उसका थाम कर,
खुद को मुकम्मल पाया है।
-) तेरे हाथ में जो अपनापन है,
वो लफ़्ज़ों में कहाँ बयां होता है।
-) उसका हाथ थामना,
जैसे वक़्त को थाम लेना।
-) हाथ उसका थामा,
तो अंधेरों से डरना छोड़ दिया।
"हिंदी में बेहतरीन शायरी के साथ, हम आपके जज्बातों को खूबसूरती से शब्दों में पिरोकर पेश करते हैं, जो दिल से दिल तक पहुंचती है।”
-) उसकी उंगलियों में जब मेरी उंगलियां उलझती हैं,
जैसे दो रूहें गले मिलती हैं।
-) तेरा हाथ थामा है,
अब रास्ते नहीं भटकते।
-) उसका हाथ छूकर,
दिल ने पहली बार चैन लिया।
-) उसके हाथ की पकड़,
मेरे हौसले की वजह है।
-) उसका हाथ मेरे हाथ में हो,
तो दुनिया हसीन लगती है।
-) जब थामा था तेरा हाथ,
तब से टूटा ही नहीं हूँ मैं।
-) उसके हाथों की ठंडक में,
इश्क़ की गर्माहट मिली।
-) तेरे हाथ की पकड़ है,
जो मुझे कभी गिरने नहीं देती।
-) उसका हाथ थामना,
जैसे रब को पा लेना।
-) तेरा हाथ थामे रहूं उम्रभर,
बस यही दुआ है हर दफा।
"हमारी वेबसाइट पर आपको मिलेगी हिंदी में बेहतरीन शायरी, जो आपके भावनाओं को एक नया रंग और गहराई देती है, और हर शब्द में दिल की आवाज़ छुपी होती है।"
~~~आराध्यापरी~~~
Post a Comment