Hindi Best shayari -: "अगर आप दिल को छू जाने वाली भावनाओं की तलाश में हैं, तो हमारी 'Hindi Best Shayari' संग्रह आपके जज़्बातों को शब्दों में बयां करने का सबसे बेहतरीन जरिया है।”
-) हम बर्बादी की आख़िरी हद थे ,
हम जहां खड़े थे उसके बाद कुछ भी नहीं था ।।
हम सब की आख़िरी उम्मीद थे ,
हमारे बाद हम जैसा कोई ना था ।।
-) मैं तबाह हूं तेरे इश्क़ में ,
ये भी किसी से कम हैं क्या ।।
आजकल के दौर में किसी का कौन हैं ,
मेरा जैसा तेरा हैं ये भी किसी से कम है क्या ।।
-) हम बर्बाद हो हीं गए ,
तेरे इश्क़ में जान हम कुर्बान ही हो गए ।।
क्या बातें करें अब ज़माने की ,
अब ज़माने से बैगाने हम हो ही गए ।।
-) चांद को देखकर ये ख़्याल आने लगा ,
तारों की टिमटिमाहट में कैसा क्या चमकता हैं ।।
बादलों की आहट में कैसे सूरज निकलता हैं,
तेरा होना भी मुझे ऐसा ही लगता हैं।।
-) चांदनी रात में तेरा इंतजार कर रहा हूं मैं,
इस पूर्णिमा में बस तेरा ही नाम रट रहा हूं मैं।।
मुझे तो याद नहीं कुछ भी रास्ता घर का मेरा ,
तेरे ही भरोस सफ़र काट रहा हूं मैं m।
-) अंजान सड़क पर एक राही हूं ,
कोई मिल जाएं अपना बस फिर साकी हूं ।।
हैरान यूं भी ना हो देखकर मुझे ,
मैं तेरा अपना ही हूं ।।
-) ख़ुदा से किसी ने जन्नत को मांगा ,
हम तुझको मांग आएं हैं ।।
सबने धन दौलत भर के मांगा ,
हम ताउम्र तेरा साथ मांग आएं हैं।।
-) गुनहगार ना बना माना कि तेरी अदालत हैं,
गुनाहों को मेरे सिर यूं भी ना मड़ अदालत ख़ुदा की भी हैं ।।
-) हमसे यूं ख़ौफ़ भी ना खा ,
हम तेरे क़रीब हर लम्हा रहें ।।
जिस बात से तुझे गिला हैं ,
उस बात से हमें ऐतराज़ हैं ।।
जिस डगर तू ना जाएं ,
उस रास्तें से हमें परहेज हैं ।।
-) कभी किसी से ये ना कहना ,
हम तेरे नहीं है ।।
हर कतरे से तेरे अक्स को निखारा हैं हमने ,
हम तेरे हर अंजाम के साथी हैं।।
-) वक्त बर्बाद कर के ,
ये तमाशा सरेआम ना कर ।।
कुछ भी हासिल नहीं हमको ,
तेरे बाद अपनी जान से लुट गए हम ।।
-) कर वादा उम्र भर का ,
साथ हम सात जन्मों का मांगते हैं ।।
तू कुछ ना पहल करें,
हम फिर भी तुझे ही मांगते हैं।।
-) चांदनी ने नूर बरसाया ,
नूर हमने अपने आप पे आजमाया ।।
कुछ क़ुदरत ने करिश्मा दिखाया ,
कुछ तेरी यादों में हमने ख़ुद को ख़ुदा बनाया ।।
-) तू जो वफ़ा की तालीम कर रहा हैं ,
मेरे जैसे किसी की आस कर रहा हैं।।
तुझको हासिल नहीं जहां में एक भी शख़्स,
बातें जहां भर के लोगों की कर रहा हैं ।।
-) आसमान नूर बरसाने लगा ,
रंग सांझ का सुनहरी होने लगा ।।
तेरे साथ की ख़बर लग गई शायद इन सबको ,
तभी रंग सारा कुछ बदलने लगा ।।
"हमारी वेबसाइट पर प्रस्तुत की गई हिंदी बेस्ट शायरी आपके दिल की गहराइयों को छूने वाली है, जो हर एहसास को खूबसूरती से शब्दों में पिरोती है।”
-) जाने किस घड़ी में ये आफ़त सिर ले बैठें ,
हम उस जैसे को दिल दें बैठें,
चैन से जी लेते थें पहले ,
अब अपनी ज़िदंगी ख़राब कर बैठें ।।
-) बातें इस मोड़ पर आकर रुकने लगीं ,
मिलने कि बातों पे जंग होनें लगीं ,
और उससे कुछ कहें तो क्या होता हैं,
वो बेवजह बस खफ़ा होता हैं ।।
-) उसे इतना समझना चाहिएं,
की उसे सिर्फ़ ख़ुदा समझा हैं,
वो ख़ुदा तो नहीं ,
इंसान हैं मिलने में क्या हर्ज़ हैं,
मिल लेना हमसे गुनाह तो नहीं ।।
-) ना सता अब की जान जाने लगें,
भरी बरसात में आग कैसे लगें,
हम सोच भीं ले तो क्या कर सकतें हैं,
तू ज़रा बचकर रहा कर दिमाग़ पर बात अगर चढ़ गईं तो हम तेरे घर आने लगें ।।
-) मैं बेहतर की तलाश में नहीं,
जो हैं उसके साथ हीं ख़ुश हूं ,
ये औरों की बात हैं नया पुराना ,
हमारा तो वो हीं हैं सर्वश्रेष्ठ ।।
-) तूफ़ान आने वाला हैं,
कोई मेरे जैसा ख़ुदा का होने वाला हैं,
ज़मीन के बस की बात नहीं अब मैं,
आसमान पे राज़ चलने वाला हैं,
-) एक तूफ़ान उठ रहा हैं समंदर के जेहन में ,
एक उठ रहा हैं मेरे सीने में ,
दोनों का अंजाम ये हैं,
तबाही से कम कुछ भी हैं।।
-) मैं मरकर भीं जिंदा हो गया हूं ,
मेरे कातिलों के बस की बात ना थीं ,
मुझ जैसे को ख़त्म कर देना ,
उन्होंने एक नाकाम सी कोशिश की ,
मैं मरकर भीं बच निकला ।।
-) मुझे उम्मीद नहीं कि अब वो आएं ,
मैंने हमेशा कोशिश की रोकने की उसे ,
पर इस बार दिल ने रोक लिया मुझे ।।
-) किसी ने पूछा इस क़दर क्यों ख़ाक हो गया हाल तेरा,
बताना चाहता नहीं था मग़र,
आख़िर में नाम आ हीं गया तेरा ।।
-) ऐसा नाटक मोहब्बत का फ़िर ना खेलना किसी और से ,
कैसे तबाह हो जाता हैं एक मासूम सा लड़का इस खेल में,
हम थें बच निकलें उस हाल से ,
मग़र पूरे ठीक भीं नहीं पहले जैसे,
कोई और होता तो बच पाता क्या ,
मर हीं जाता उनके इस कमाल के खेल से ।।
-) कौन हूं मैं जिसे हर बार नज़रंदाज़ कर दिया जाता हैं,
मैं भीं कभी अपने दौर का मशहूर नायक रहा हूं ,
आजकल के ये लोग भूल जातें हैं,
कोई बताता क्यों नहीं हैं हाल इन्हें उस दौर के ।।
-) किसी की मोहब्बत का असर रहा ,
हम जैसे भीं प्यार प्यार बोलने लगा ,
जो कभी पेश ना आया विनम्रता से ,
अब वो भीं जी हुज़ूर जी हुज़ूर बोलनें लगा ।।
-) सोच कर ये भी ख़्याल आता हैं ,
किन लोगों के लिएं क्या कर बैठें,
जो लायक ना थे एक पैसे के ,
हम उनके नाम सारी जागीर लिख बैठें ।।
-) बातें कटीली करना हमसे सीख लो ,
सिर्फ सच को बोलना हो तो हमसे सीख लो ,
क्यों झूठ की हिदायत से ख़ुद को गिरा रहें हो ,
थोड़ा सच को थामे और अडिग रहना हमसे सीख लो ।।
"हिंदी शायरी" एक ऐसी अद्भुत कला है, जो शब्दों के माध्यम से दिल की गहराइयों को व्यक्त करती है, और हमारी वेबसाइट पर आपको मिलेगी बेहतरीन शायरी का अनमोल संग्रह, जो आपके जज़्बातों को खूबसूरती से बयां करता है।
-) हम अपनी ज़िंदगी के ,
आख़िरी मुक़ाम पर हैं,
ये सांसे आख़िरी होने वाली हैं,
उसके नाम मोहब्बत लिख दूं ,
इसके बाद सारी प्रेम कहानी बंद होने वाली हैं।।
-) वे कायरों सी बात करने वालें,
कतार में सबसे पीछे रहने वालें,
किसी एक के ना होने वालें ,
हमें आंख दिखाना चाहते हैं,
भला ऐसा हो सकता हैं क्या सिंहो से गीदड़ों कब आंख मिलाई हैं ।।
-) होने को क्या क्या हो सकता था ,
सच को सच लिख देते सबकुछ हो सकता था ,
एक कहानी ख़ुद के नाम की बना दीं,
फ़िर किरदारों को बनाने में वक़्त जाया कर दिया गया ।।
-) मेरी मोहब्बत भी कहां मेरे वश में रहीं,
जिसे मैंने चाहा उसे कहीं दूर आसमानों में बुला लिया गया ,
बाक़ी में और क्या कर पाता ,
हाथ पर हाथ रखे रह गया ।।
-) बातें आने लगी हैं मेरे संज्ञान में क्या,
होने लगा हैं मुझको जाने क्या ,
कैसी हालात हैं तू हैं और हैं भीं नहीं,
मुझको लगने लगा हैं इंतकाल जैसे क्या ।।
"हमारी वेबसाइट पर आपको मिलेगी हिंदी बेस्ट शायरी का अनमोल संग्रह, जो आपके दिल की गहराइयों को छूने में सक्षम है।”
~~ आशुतोष दांगी
Post a Comment