hindi best shayari-: "अगर आप अपने जज़्बातों को खूबसूरत अल्फ़ाज़ों में ढालना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध hindi best shayari का संग्रह आपके दिल को सुकून और शब्दों को गहराई देगा।”
-) सब ऐसे ख़त्म हुआ कि कुछ था ही नहीं ,
वर्षों का सफ़र ऐसे गया जैसे कभी मिले ही नहीं ।।
बातें कर लेनी चाहिए थी हमें कुछ देर तो ,
वो यूं रूठा जैसा जनता ही नहीं।।
-) मैं अजनबी सा उनके सामने आ खड़ा हुआ ,
कभी जिनके बग़ैर एक पल ना गुजारा था ।।
जो आँख देख हाल समझ जाता था ,
वो सबकुछ देख के भी अजनबी सा था ।।
-) वक्त बदला तो सबसे पहले वे बदल गए ,
जो कहते थे हम ताउम्र ऐसे ही रहेंगे ।।
वो जो साथ निभाने का सात जन्मों का कह गए ,
एक पल में उन ने मेरी किस्मत बदली ।।
-) अकेले राह में आ खड़े हैं,
किसे क्या कहे जो अपना था ।।
वो जाने किस बात से खफा ,
होकर रूठा है , मुझसे बहुत दूर बैठा हैं।।
-) ये लोग समझते है इनके बग़ैर हम जी ना पाएंगे ,
हम केवल कुछ छड़ में भूल जाएंगे ।।
हम अपनी पे जिस दिन आयेंगे ,
शांति के शहर में तबाही मचा आएंगे।।
-) मुझसे दूर कहीं हैं एक दुनिया ,
खौफनाक मंजरों से बद्तर है वो दुनिया ।।
मैंने कुछ समय क्या अहिंसा के मार्ग पर बिताया ,
ये समझते हैं मुझसे अंजान हैं वो दुनिया ।।
-) कभी मेरे नाम से बस्तियां खाली हुईं हैं,
और आजकल के नौजवान मुझे दादागिरी का पाठ पढ़ाते हैं।।
-) कुछ लोगों की उम्र भी कम हैं मुझे जानने में ,
किसी ने सारी उम्र खर्च की और कोई एक पल में जान गया मेरा किस्सा ,
मैं प्रेमियों का प्रेम और अभागों का दुर्भाग्य हूं ।।
-) तुम अपने ही वादे की आंच रख लेते ,
हमारी बातें तो कल भी झूठी थी तुम्हारे लिए और आज भी ,
कम से कम कुछ पल के लिए ठहर जाते ,
हम सारी उम्र तुम्हें इश्क़ लिख जाते ।।
-) मेरी बातों का असर भी यूं था उसपे ,
उसकी बातों को छोड़ बस में झूठ था उसे ।।
-) दूर आसमानों में कहीं जा छुपा हैं वो ,
मेरी आंखों के आंसु का सबब बन गया है वो ।।
काली रात में रौशनी था अब मेरी ज़िंदगी में काली रात हैं वो ,
वो सब जानता था उसके बग़ैर क्या हूं में ,
मुझे मगर अकेला छोड़ गया हैं वो ।।
-) साधारण से लोग भी अब साजिशों का विचार करने लगे हैं,
जाने दिल पे कितनी गुजरी उनके अपने आप को भूल कर जमाने के रंग में मिलने लगे हैं।।
-) बड़ा बुरा दौर है ये जाने कैसे हम जिएंगे ,
उसको चाहते हैं हम उसके बग़ैर कैसे रहेंगे ।।
सबकुछ तो माना हैं उसे ,
सबकुछ छोड़ के जाने क्या करेंगे ।।
-) जब जब दिल ने कुछ अच्छा सोचा जाने कहां से ,
बुरी नज़र बालों ने नज़र लगा दी ,
मेरे दो पल सुकून को ,
मातम में तब्दील कर दिया ।।
-) पहले जो जान कहता था मुझे ,
अब उसे मेरी शक्ल देखना भी मंजूर नहीं ,
उसके बग़ैर मैं मैं तो नहीं ।।

"अगर आप दिल को छू जाने वाली hindi best shayari की तलाश में हैं, तो हमारे कलेक्शन में आपको भावनाओं से भरी ऐसी शायरियाँ मिलेंगी जो हर लफ्ज़ में जज़्बात बयाँ करती हैं।”
-) ज़िंदगी की हक़ीक़त हैं,
हम सच से रुबरू तो हैं,
बस उसको सच नहीं कह सकतें ।।
-) ये दौर कैसा हैं अजीब सा ,
यहां अच्छें का हो जाना ,
अच्छा हीं नहीं हैं ।।
-) माना कि तुझे चाहने वाले और भीं हैं,
हम जैसा मग़र कोई नहीं ,
हम एक बार जिसको बांह थाम लें ,
उसे सात जन्मों तक नहीं छोड़ते ।।
-) क्या हम करना चाह रहें ,
और क्या ये हो रहा हैं ।।
हम सब कुछ अपने हिसाब का चाह रहें ,
और ना जाने किस हिसाब का ये सब हो रहा हैं ।।
-) वक़्त ने करवट ली तो सबसे पहले ,
हमारे सबसे अहम लोगों ने मुंह फेर लिया ।।
वक़्त हैं करवट फ़िर ले गया ,
अब हमनें सबसे मुंह फेर लिया ।।
-) ना कर मुझसे वादा ऐसा कोई ,
मैं इन वादों पे अपनी उम्र गुज़ार देने वाला हूं,
मुझे वादा करने के पहले सौ बार तुम सोच कर आना,
की ऐसा हो सकता हैं कि नहीं ,
अगर ना हो सकें तो वादा ना कर जाना ।।
-) हम दिलों के निकाले लोग ,
कहां ठहरना जानते हैं ।।
मोहब्बत से वाक़िफ नहीं ,
बस दिलों को तोड़ना जानते हैं ।।
-) ऐ ख़ुदा मुमकिन हो तो मेरा पैग़ाम सुन लेना ,
हो सके तो उसपर अम्ल भी कर देना ।।
मैं ख़ुद की खुशियां नहीं मांगता हूं ,
ज़माने में दुख तमाम हैं बस उन्हें खुश कर देना ।।
-) बेवफ़ा वो नहीं जिसे महफ़िलों में बदनाम किया जा रहा हैं ,
वो बेवफ़ा हैं जो सरेआम उसका नाम महफिलों में उछाले जा रहा हैं ।।
-) वो राजकुमारी महलों की ,
हम झोपड़ियों में रहने वाले ।।
वे मखमल के बिस्तर पे सोने वाले,
हम पत्थरों को चूमने वाले ।।
बराबरी भीं कब तक हो ,
वो ख़ुदा के रहमत ,
हम बदनसीबी का दाग़ वाले ।।
-) हम क्या कर बैठें आशुतोष ,
अपनी कहानी में ख़ुद को खलनायक लिख बैठें ।।
और तो लोग क्या हीं तारीफ़ करतें हमारी,
हम जो ख़ुद को खलनायक लिख बैठें ।।
-) एक दिल उसके नाम कर बैठें ,
वो जो हमको ठीक से जानता भी नहीं अभीं,
हम उसके नाम अपनी उम्र लिख बैठें ।।
-) वो जो पता पूछें हमारा ,
तो उसको सच ना बताना ,
मैं जानता हूं मेरी ऐसी हालत उस से देखी जाएगी नहीं ।।
-) एक उम्र का पड़ाव आ गया ,
हम दोनों का बिछड़ जाने का सवाल हीं नहीं था ,
वो तो वक़्त भीं कुछ ठीक ना था उस दिन ,
मैंने अच्छा भी कहा तो वो बुरा ही लगा उस दिन ।।
-) अधेड़ उम्र में इश्क़ ना करना ,
आधी से ज्यादा उसे समझने में गुज़र जाती हैं,
और जब तक तुम जानोगे उसको तब तक ये उम्र पूरी हो चुकीं होगी ।।
"हमारी वेबसाइट पर प्रस्तुत hindi best shayari संग्रह में आपको प्रेम, दर्द, जीवन और भावनाओं की अनकही कहानियाँ मिलेंगी, जो दिल को छू लेने वाले अल्फ़ाज़ों में ढली हुई हैं।”
-) तेरे जैसे किसी और को बदनाम हम कर देंगें,
बातें वफ़ा सनम तेरी आएगी ,
हम किसी और के नाम बिल भर देंगे ,
तुझसे बेवफ़ाई तो नहीं करेंगे ,
कोई वफ़ा का पूछेगा तो तेरा नाम ले देंगे ।।
-) बुरा क्या हो सकता था इस से ज्यादा,
तूने बुलाया तो मैं भीं ख़ुश होकर आ गया ,
मुझे मालूम ना था तेरा आना ऐसा होगा कि ,
फ़िर कभी हम दोनों का मिलना ना होगा ।।
-) कच्ची उम्र में दिल लगाना ,
आसान नहीं होता हैं ,
वो कहीं चला जाएं तो ऐसा लगता हैं,
जैसे पानी से निकाल फेंकी हो मछली किसी ने ।।
-) तेरे चेहरे की रंगत नारंगी सी हैं,
ये मुझे गिरती सूरज की किरणों ने बताया ।।
मैं कोशिश करता था इनकी रंगत जान ने कि,
तो जाने क्यों मेरी आँखे बंद हो जाया करती थीं ।।
-) हम वो वृक्ष हैं,
जिसपर जानें कितने परिंदों का घर हैं ।।
एक रोज हमनें ख़ुद को ख़तम करने की ठानी ,
तो बाकियों की रूह कांप गईं,
हमनें सच जाना तो ख़ुद से नफ़रत होनें लगीं ,
फ़िर हमने अपने आप को खींचा तो ये मुस्कुराने लगें ।।
-) उस वक़्त का हिसाब दें,
जिसको हमनें तेरी यादों में गुज़ारा हैं ।।
-) औरों के घर को रौशन करतें करतें ,
हम अपने घर के दीपक जलाना भूल गएं,
लोगों ने कहां इसने हमारे लिया करा क्या हैं ।।
-) दर्द दिल में उठ रहा हैं,
दिलजले बन जाना शायद इसी को कहते हैं ,
उसे किसी और का होने नहीं देंगें,
माना वो दूर हैं कुछ पल के लिए ज्यादा देर भीं ऐसा होने नहीं देंगे ।।
-) मैंने रो रोकर घर भर दिया ,
अब वो पास नहीं मेरे ,
ख़बर उसको लगीं तो उसने कहां,
अदाकार बहुत ख़ूब हो कलाकारी पसंद आयीं ।।
-) मैंने बेवक्त हीं सारे काम किए ,
प्यार ना करना था वो उम्र से पहले किया ,
भूल जाना होता हैं फ़िर उसे ,
मैंने उसकी तस्वीर दिल में छाप ली ,
और रात दिन उसे याद करता रहता हूं ।।
"अगर आप दिल को छू जाने वाली hindi best shayari की तलाश में हैं, तो हमारी वेबसाइट पर आपको हर एहसास के लिए बेमिसाल और अनोखी शायरियाँ पढ़ने को मिलेंगी।”
~~आशुतोष दांगी
Post a Comment