best shayari in Hindi :- "अगर आप अपने जज़्बातों को खूबसूरत अल्फाज़ों में ढालना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर आपको मिलेंगी best shayari in Hindi, जो हर दिल को छू जाएंगी।"
) तुझसे बिछड़ के यूं लगे जैसे सावन कि हरियाली से
पतझड़ का मौसम हो ।
बहारों की भीड़ में कोई तन्हा राही हो ,
जो आँखें बरसती हैं टिम टिम मानो समंदर कि गहराई हो ।।
) क्यूं ना जाने क्यों बरसती है निगाहें,
सबको पास चाहती हैं ये निगाहों ।।
किसी एक को हमेशा तलाशती हैं ये निगाहें,
जो ना दिखे वो तो रास्ता निहारती है ये निगाहें।।
सबकुछ रंगीन कर जाती हैं ये निगाहें,
हमको क्या क्या सपने दिखा देती है ये निगाहें।।
) तुम जो हुक्म करो तो ,
सरेआम सिर को झुका दें।।
हो इज़ाजत तो ,
तेरे हक़ में फ़ैसले तमाम करदें।।
) किसे क्या सुनाएं जो हमपर गुज़री,
हादसा ऐसा था कि हम देख भी ना पाएं ।।
ख़ंजर भी किसी अपने के हाथ में था ,
जिसका हम कभी सोच भी ना पाएं।।
आख़िर उसने उतार ही दिया सीने में ,
मैंने एक अर्जी भी डाल दी उसके आगे ,
मेरे सीने में दिल आपके नाम से धड़कता हैं,
इसे भी अब शांत करदो ,
मरते हुएं पर ये अहसान कर दो ,
वो ये भी ना कर पाएं ,
जो किया उसको फिर हम सह भी ना पाएं ।।
) सुना हैं उसको हाथों में मेहंदी की ख़ुशबू महक रहीं हैं,
हमारी दुल्हन किसी और के लिए सज़ रहीं हैं।।
हम उनके हर अंदाज़ पे जान कुर्बान करते थे ,
कहना उनसे बड़ी मोहब्बत करते थे ।।
अब जो किसी के हो जाओगे,
तो हम हम ना रहेंगे ,
दिल तो धड़केगा बस तेरे आशिक़ ना रहेंगे ।।
तेरी सूरत देखके बस ख़ुद में जलेंगे ,
सब कुछ बर्बाद हम करेंगे ।।
) उसे यूं भी ना दोष दो ,
उसकी मर्जी बस मेरे आगे ही चलती थी ।।
उसका वो भोलापन नादानियों से भरा बचपन ,
सारी हरकतें मेरे आगे ही संवरती थी ।।
) लाख चाहे इश्क़ को हम ,
वक्त तमाशा दिखा ही देता हैं ।।
जो ना हो लकीरों में कहीं ,
उन्हें ये किस्मत का दोषी ठहरा देता हैं।।
) सुनो ये सजना संवरना तुम पे चांद सा लगता हैं,
नील गगन में चन्दा सा लगता है ।।
माथे की बिंदिया यूं चमचमाती जैसे बदलो में सूर्य छिपा हो ,
काली जुल्फों का बनना यूं लगता जैसे बदलो का मन बिन मौसम बरसाने को तरसता हैं ।।
) तू एक इशारा करदे ,
तेरा दिल हमारा करदे ।
में राह भटक आया हूं कही ,
मुझे तेरे इश्क़ का राही करदे ।।
) तुम भी ख़ूब कमाल करते हो ,
गुनहगार होकर ग़ुनाह से बचते हो ।।
मंज़िल सामने हैं,
उसके रस्ते से भटकते हो ,
किसी और सफ़र में रहते हो ।।
) तूने रंग सजाया गालों कि लाली पे ,
चांद की चांदनी लगे ,
प्रभात की सुनहरी किरण सी सजे ,
सब रंगत तेरे गालों कि लाली की ।।
) मैं बरबाद हूं इसमें हैरान ना हो ,
कुछ तो कर्म मैने भी सफ़र तलाशने में गुजारा हैं।।
राही था सही राह का ,
बस इस मन को भरमाया हैं।।
) तुझे ढूंढ़ता एक सिपाही मिल गया ,
तेरे महल से वह ना जाने कैसे गुज़र गया ।।
) बड़े कमाल लिखते हो सब बेहिसाब लिखते हो ,
ग़ज़ल को अल्फ़ाज़ और मोहब्बत को जाम लिखते हो ।।
) तू हासिल है इस बात का गुरुर भी क्यूं ना करें ,
तुझे पाने में ना जाने कितनो ने कितनी तपस्याएं कि हैं।।

अगर आप दिल को छू जाने वाली खूबसूरत और भावनाओं से भरी best shayari in Hindi की तलाश में हैं, तो हमारी वेबसाइट पर आपको हर एहसास के लिए बेहतरीन शायरी संग्रह मिलेगा।”
-) फूलों की हिफ़ाज़त काँटे कब तक करेंगें,
इन्हें भीं ये ख़्याल होना चाहिएं ,
कितनी ख़ुशबू किसके सामने बिखेरनी हैं,
कितना कब महकना हैं ।।
-) फूलों की हिफ़ाज़त कौन करें,
माली हीं जब तोड़ने लगें ।।
तो क्यूं ना ऐसा किया जाएं ,
कली बनकर रहा जाएं ।।
-) किसी ने पूछा साख के पत्तों से ,
कबतक इतराओगे,
जबाव भीं ख़ूबसूरत था ,
जब तक ऊपर वालें की रहमत होंगी तबतक इतराएंगे ।।
-) मैं बिछड़ जाने के डर से अलविदा नहीं कहता,
मेरे बाद उसका ख़्याल मेरे जैसा कोई रख नहीं सकता ।।
वो रूठ जाता हैं बेशक ,
मग़र अंदर से चाहता बहुत हैं मुझे ।।
-) मैं अपनी किस्म का आख़िरी था ,
मेरे बाद मेरे जैसा कोई नहीं ।।
-) हम अपनी हर नाकाम कोशिश कर चुकें,
मग़र हम उनको रोक ना पाएं ।।
वो चाहतें तो रुक जाते ,
मग़र उन्होंने कोशिश को नाकाम ही करनें की ठानी ।।
-) मेरे दिल का हाल पूछिए,
अपने हाल भीं बयां कीजियें,
कुछ बातें अपनी सी भीं हो जाएं ,
दो चार पल की जान पहचान हो जाएं ।।
-) किसी के हाल से ख़ुद को बदहाल करनें लगें हम ,
शायद इश्क़ में पढ़ने लगें हैं हम ,
अब ख़ुद के हाल को क्या संभालें औरों के हाल पर जीने लगें हैं हम ।।
-) उम्मीद का दामन ना छोड़ ,
मेरी उम्मीदों का मसीहा हैं तू ,
तेरे बग़ैर किसी और का आसरा नहीं ,
तू ही उम्मीदों का साहिल हैं ।।
-) हम अपने आप से रूठ रहें हैं,
जाने कैसे दौर को जी रहें हैं,
इस दौर में कुछ अपना सा भीं तो नहीं,
हम अंजान शहर में नएं मुसाफ़िर की तरह हैं ।।
"अगर आप दिल को छू लेने वाली शायरी की तलाश में हैं, तो हमारी वेबसाइट पर आपको हर मूड के लिए best shayari in Hindi का बेहतरीन संग्रह मिलेगा।"
-) एक रास्ता मिल गया हैं,
मंज़िल से दूर मग़र हैं ये ,
अगर ना पहुंचे अपने मुकाम तक तो क्या होगा,
इस रास्तें का तजुर्बा होगा और क्या ही होगा ।।
-) बारिशों से दोस्तीं कैसे करें ,
कभीं ये ख़ुश हो जाएं तो तबाही हैं,
ये जो रूठ जाएं तो मंज़र ख़ाक हैं ।।
-) आशुतोष कुछ तो हाल अपना भीं बयां करो,
कैसे दौर से गुज़र आएं हो , किस दौर में रहतें थें,
पहले क़यामत ढ़ातें थें , अब चुपचाप नज़र आतें हो ।।
-) हमनें चुप रहना क्या सीखा ,
लोगों ने ज़वाब बनाना सीख लिया ।।
हम इस ताक में रहतें थें ,
हमारे सामने ये ऐसे ना पेश आयेंगे ,
वक़्त बदला सबने ज़वाब देना सीख लिया ।।
-) वो कबतक चुप रह सकता था ,
उसे भीं अपने हक़ के लिएं लड़ना पड़ हीं गया ,
उसपर ज़माने ने बेरहम से जुर्म किए हैं,
वो अपनी अना पर बात ले हीं गया ।।
-) जाने क्यों ये शाम गुज़र जाती हैं,
हर रोज़ एक जैसी मैं ठहरा हुआ रहता हूं रोज़ एक जैसा ,
किसी दिन ऐसा हो ये शाम ठहर जाएं ,
और हम गुज़र जाएं फ़िर क्या ख़ूबसूरत मंज़र होगा ।।
-) सुना हैं ये फ़रमान आया हैं,
किसी बादशाह का की क़ैद में हमें किया जाएं ,
सल्तनत क्यों तबाह वो करना चाहता हैं,
खुशकिस्मती उसपे हैं अभी क्यों अपने पैर क़ब्र में करना चाहता हैं ।।
-) दीवारें टूट रहीं हैं,
किले का ढहना अब तो मुमकिन हैं ।।
हुक्मुनारो की अब तक समझ में ये नहीं आया सेंध किसने लगाईं ,
और यहां सल्तनत लुट रहीं हैं ।।
-) माना कि हम महफूज़ नहीं ,
और हो भीं क्या सकता हैं।।
खेल मौत का रोज़ खेला हैं हमनें,
हमारी ज़िंदगी की शाम होगी बस इस से ज़्यादा क्या हो सकता हैं।।
-) तर्क ऐसे भीं ना दो की हमें अपना अंदाज़ बदलना पड़ जाएं ,
एक उम्र से इंतज़ार किया हैं,
कहीं अब ज़वाब देना ना पद जाएं ।।
"अगर आप दिल को छू जाने वाली भावनाओं से भरपूर best shayari in Hindi ढूंढ़ रहे हैं, तो हमारी वेबसाइट पर आपको हर मूड और मौके के लिए बेहतरीन शायरी का खज़ाना मिलेगा।”
~~ अशुतोष दांगी
Post a Comment