Header Ads

best friend shayari in hindi :- "अगर आप अपने यारों के लिए दिल से जुड़ी बातें ढूंढ रहे हैं, तो हमारी वेबसाइट पर आपको सबसे खूबसूरत best friend shayari in hindi मिलेगी, जो दोस्ती के हर एहसास को शब्दों में बयां करती है।


-: तुम कोशिश करते थोड़ी जल्दी आने कि,

हम साँसों को जिंदा रख लेते ,

हमने हर नाकाम कोशिश कि आख़िरी झलक पाने को तेरी ,

मैंने आँखें खोल रखी थी ,

मोहब्बत के दुश्मनों ने जनाजे पर लौटाते हुएं इन्हें बंद करदी ।।

best friend shayari in hindi - 1, shayari for best friend girl in hindi, best motivational shayari in hindi, shayari for best friend girl in hindi,​ best motivational shayari in hindi​, best hindi shayari on life​,


-: अब तो तुम्हें कोई शिकायत ना होगी हमसे,

हम शिकायतों के इस शहर से कोसों दूर चलें,

तुम ख़ुदा से क़रीब थें हमको ,

बस अब हम ख़ुदा के पास चले ।।

ये मलाल भी ना रखना दिल में ,

कि आख़िरी मुलाक़ात न हुईं ,

हमसे तेरी आंखों में आंसु देखे ना जाते,

जो देख लेते अंतिम क्षणों में तुम्हें,

फिर ख़ुदा के घर ना आ पाते।।

best friend shayari in hindi - 2 , shayari for best friend girl in hindi, best motivational shayari in hindi, shayari for best friend girl in hindi,​ best motivational shayari in hindi​, best hindi shayari on life​,

-: वो आयेगा मेरे जाने के बाद ,

उससे यूं पूछताछ ना करना 

जनाजे को देख मेरे वो नदियां भर जाएगां 

उसके अश्रुओं का हिसाब ना लेना ।।



best friend shayari in hindi - 3 , shayari for best friend girl in hindi, best motivational shayari in hindi, shayari for best friend girl in hindi,​ best motivational shayari in hindi​, best hindi shayari on life​,

-: हम तुमसे जुदा होना तो नहीं चाहते ,

ख़ुदा की मर्जी भी हम नहीं चाहते ।।

मुकम्मल इश्क़ को तन्हा करना नहीं चाहते,

शायद अब हमें जाना होगा ,

ये हंसते खिलखिलाते चेहरे ख़ुदा को भी नहीं भाते।।



best friend shayari in hindi - 4 , shayari for best friend girl in hindi, best motivational shayari in hindi, shayari for best friend girl in hindi,​ best motivational shayari in hindi​, best hindi shayari on life​,

-:जनाजे को देख मेरे वो बिफर ही गया ,

जो कहता था कभी कि फ़र्क नहीं पड़ता जाने से तेरे ।।

आंखे भर ही आईं उसकी भी ,

जो पत्थर बना रहता था हमेशा ।।

उसकी यादों में तमाम खुशियां थी ,

मैं उसके भाग्य का बुरा हिस्सा बन ही गया

जिसे उसने नकारा हमेशा ।।

best friend shayari in hindi - 5 , shayari for best friend girl in hindi, best motivational shayari in hindi, shayari for best friend girl in hindi,​ best motivational shayari in hindi​, best hindi shayari on life​,


"सच्ची दोस्ती के जज़्बातों को शब्दों में पिरोने के लिए पढ़ें हमारी खास best friend shayari in hindi, जो आपकी दोस्ती को और भी यादगार बना देगी।"


-: किसी के घर का रौशन चिराग हैं वो ,

मैं आवारा सा परिंदा हूं ,

जिसका ना कोई आस्मां अपना ,

ना कोई जमीन का किनारा ।।

best friend shayari in hindi - 6 , shayari for best friend girl in hindi, best motivational shayari in hindi, shayari for best friend girl in hindi,​ best motivational shayari in hindi​, best hindi shayari on life​,


-: समंदर को गुमान ये भी था कि उससे विशाल कोई नहीं ,

जो आसमां ने पंख फैलाएं तो इसके आगे फिर कोई नहीं।।

best friend shayari in hindi - 7 , shayari for best friend girl in hindi, best motivational shayari in hindi, shayari for best friend girl in hindi,​ best motivational shayari in hindi​, best hindi shayari on life​,


-: किसी के घर का रौशन चिराग हैं वो ,

मैं आवारा सा परिंदा हूं ,

जिसका ना कोई आस्मां अपना ,

ना कोई जमीन का किनारा ।।



best friend shayari in hindi - 8 , shayari for best friend girl in hindi, best motivational shayari in hindi, shayari for best friend girl in hindi,​ best motivational shayari in hindi​, best hindi shayari on life​,

-:कभी बैठ तो जाने तू यूं दूर से क्या तकता हैं,

आसमान में एक दफा मैंने भी देखा था , ।।

चाँद बड़ा सुंदर दिखता हैं 

ग़म इसको भी तमाम जो करीब से देखा मैंने तो जाना फ़िर क्यों पूर्णिमा के बाद अमावस्या होती हैं।।

best friend shayari in hindi - 9 , shayari for best friend girl in hindi, best motivational shayari in hindi, shayari for best friend girl in hindi,​ best motivational shayari in hindi​, best hindi shayari on life​,



 -: ना जाने क्या रोग ले आएं हैं हम इश्क़ कर आएं हैं हम,

ख़ुद को फना कर आएं हैं हम इश्क़ कर आएं हैं हम ।।

ज़माने से बेगाने हो आएं हैं हम इश्क़ कर आएं हैं हम ,

तबाही का आलम अब तो ना पूछों इश्क़ कर आएं हैं हम

 ख़ुद को खुद से जुदा कर आएं हैं हम इश्क़ कर आएं हैं हम ।।

best friend shayari in hindi - 10 , shayari for best friend girl in hindi, best motivational shayari in hindi, shayari for best friend girl in hindi,​ best motivational shayari in hindi​, best hindi shayari on life​,


"दोस्ती के जज़्बातों को शब्दों में सजाने के लिए पढ़ें दिल से लिखी हुई best friend shayari in hindi, जो आपके रिश्ते को और भी खास बना देगी।"


-: किसी के दिल अब तुम बन ही जाना ,

दर्द को तुम भी जान जाना ,

क्या गुजरती हैं दिल पे जाने के बाद दिल ये तुम भी जान जाना ।।

best friend shayari in hindi - 11 , shayari for best friend girl in hindi, best motivational shayari in hindi, shayari for best friend girl in hindi,​ best motivational shayari in hindi​, best hindi shayari on life​,



-: कोई ख़ुदा बन गया इश्क़ में कोई काफ़िर ही बनके रह गया ,

उनको मंज़िल मिल ही गई मैं बस सफ़र में रह गया ।।

उन्हें हक़ थे दिलों से खेलने का ,

हमनें बस उन्हें रखा और तमाशा सरेआम हो गया ।।

best friend shayari in hindi - 12 , shayari for best friend girl in hindi, best motivational shayari in hindi, shayari for best friend girl in hindi,​ best motivational shayari in hindi​, best hindi shayari on life​,



-: आओ जरा दूर तक साथी हो जाएं ,

तन्हा हम तुम्हारे हो जाएं ।।

गुजरा जो दौर अकेले अब तुम उसका सहारा हो जाओ 

आवारा हम हैं तुमसे मिल जाएं,

तो एक घर हो जाएं ।।

best friend shayari in hindi - 13 , shayari for best friend girl in hindi, best motivational shayari in hindi, shayari for best friend girl in hindi,​ best motivational shayari in hindi​, best hindi shayari on life​,



-: उनके चेहरे कि चमक इतनी भी कम नहीं थी ,

चाँद से मिलाया चेहरा तो फ़ीका चाँद का रंग पड़ गया ।।

best friend shayari in hindi - 14 , shayari for best friend girl in hindi, best motivational shayari in hindi, shayari for best friend girl in hindi,​ best motivational shayari in hindi​, best hindi shayari on life​,



-: उन्हें इश्क़ लिखने में क्या हर्ज हैं,

काले बादलों सी उसके जुल्फ हैं।।

वो जो मुस्कुराता हैं तो गुलाब शर्माता हैं,

जो देख ले आंख भर के किसी को वो मोहिनी हो जाता हैं।।

best friend shayari in hindi - 15 , shayari for best friend girl in hindi, best motivational shayari in hindi, shayari for best friend girl in hindi,​ best motivational shayari in hindi​, best hindi shayari on life​,


"अगर आप अपनी दोस्ती की खूबसूरत यादों को अल्फ़ाज़ों में ढूँढ रहे हैं, तो हमारी best friend shayari in hindi आपकी भावनाओं को सही अंदाज़ में बयान करने में मदद करेगी।"


-) छोड़ के जाने वाले ये बता दिया होता ,

      की चलें ही जओगें एक दिन ।।


     तो ऐसा होता ,

     फ़िर हम कोशिश ही नहीं करते मिलने ,

     नौबत ही नहीं आती फिर बिछड़ने की ।।


 -) कुछ तो ख़्याल करा होगा उसने ,

     कुछ तो मैं बहुत याद आया होऊंगा उसको ।।


     जो दिनभर मेरा नाम लिए नहीं थकता था ,

     जाने से पहले कुछ तो सोचा होगा उसने ।।


-) मेरे बग़ैर वो एक पल नहीं गुज़ार सकता था ,

      जाने कैसे अकेले सफ़र में चला गया वो ।।

  

       मैं ताकता रह गया राह को ,

       वो सबकुछ छोड़ कर चला गया ।।

 

      जाते वक़्त आँखें नम तो होगी उसकी ,

       मुझसे बिछड़ने का दर्द बयां करता था वो मुझसे,

       जाने कितने दर्द में लिप्त वो था होगा ।।


 -) बिछड़ने का मन उसका भीं नहीं था ,

      मन की मर्ज़ी आख़िर कहां चलती हैं ।।


      वो सहेज कर रख लेना चाहता था हमको,

      पर रब चाहता था उसको सहेज कर रख लेना ।।


      मेरी ज़िंदगी थीं उस से अशुतोष,

      जो कफ़न ओढ़ कर सो गया ।।



 -) माना कि नींद अच्छी लगती थीं उसको,

      जागने की आदत थीं हमको ।।


      एक रोज़ वो इस क़दर सो गया ,

      मैं उसको उठाते उठाते थक गया ।।

 

      उसे पसंद नहीं थें आँखों में आंसू मेरे ,

       उस दिन वो कुछ ना कह सका ।।



 -) हमारी कहानी ख़त्म हो गईं,

     एक पल में सोच भीं ना सके कि क्या हो गया ।।

 

     वो सात जन्मों का साथ निभाने वाला ,

     कुछ उम्र गुज़ार देने के बाद हीं चला गया ।।



-) किसी से मोहब्बत इतनी भीं ना कर आशुतोष,

      वो जब पास ना होगा तो बहुत कुछ होगा ।।

    

       बेचैनी होगी दिल ना लगेगा उसका ही ख़्याल रहेगा ,

       ये दिल खोया हुआ सा किसी काम ने नहीं लगेगा ।।



-) ऊपर वालें की वो जाने कैसी दुनिया होगी , 

      जहां पर एक बार जो जाएं बस उसी दुनिया के हो जाते हैं ।।



      अपना कितना कुछ होता हैं एक जगह ,

      वो कैसे अपना सबकुछ यहीं छोड़ जाते हैं ।।



 -) हक़ीक़त को जब आजमाया हमनें ,

      तो जाना कुछ भीं नहीं हुआ यहां ।।


      दो दिन के साथी हैं बातें जो करते है ज़माने भर की यहां ,

       अपनी खुशियों को आजमाओ,

        ना और कुछ चाहो कोई भी पूछता फिर ख़ैर यहां ।।



 -) माना कि हम अड़ियल हैं,

        ख़ुद की बातों के लिए हैं ।।


       जो मंज़ूर नहीं हमें की ऐसा क्यों,

        हम उस बात को फ़िर समझते नहीं ।।


"दोस्ती के हर लम्हे को खास बनाने के लिए पढ़ें हमारी दिल छू जाने वाली best friend shayari in hindi, जो आपके जज़्बातों को खूबसूरती से बयां करती है।"


-) सुना हैं उनके शहर की इबादत ना हो सकीं,

        जहां के शहंशाह बात करते थें ज़माने भर की।।


        वो बेबस कैसे हुआ सोचता ये में भीं हूं,

        कुछ तो खेल उसके अपनों का होगा ,

        यूं ही बाहर वालों से सियासतें लूटी नहीं जाती ।।



-) कुछ तो मेरे जैसों से भीं बचकर रहिएं ,

        जो आप यहां वहां की बातों में मग़्न हैं ।।


       हम जब आग़ोश में आ जाएं ,

       तो समन्दर सुख देते हैं  ।।



-) हमसे ख़ौफ़ खाइएं जनाब,

        हम इतने आसान भीं नहीं ,

       हमनें अपने दौर में ना जाने कितनी सियासतें लूटी हैं ।।



-) माना तेरे काबिल नहीं हूं मैं,

       मग़र मैं बाक़ी काबिलों से बेहतर हूं ।।


       मान की मुझमें तहज़ीब नहीं ,

       मग़र मैं सच बोलने में माहिर हूं ।।



-) कुछ तो ख़्याल हमारा भीं कर आशुतोष,

       एक अरसे से तुझको ढूंढ रहें हैं हम,

       और तू हैं कि बेखबरों सा रहता हैं ।।



 -) समंदर को गुमान ना होने लग जाएं,

        इसीलिएं मंथन ज़रूरी हैं,

       इंसान अपनी बुद्धि तेज़ ना चलाने लग जाएं इसीलियें आत्ममंथन ज़रूरी हैं ।।


   

-) माना कि हुस्न वालों का दौर हैं,

       दौलत के नशें में वो मग़रूर हैं ।।

 

     ऐसा भीं आख़िर कब तक होगा ,

     ये जो नया नया रंग हैं एक पल में छिन्न भिन्न होगा ।।



-) हम भी ख़ुद को उन हालातों से समेट लाएं हैं,

       जिनसे निकलना शायद ही किसी के लिएं आसान हो ।।


       बड़ी तनहाईं थीं कभीं उस शहर वीराने में ,

        अब जाकर आबाद हुआ ।।



-) तुझसे ना मिल पाने का दुःख इतना हैं,

        मैं ख़ुद में टूटा हूं और तबाह हूं,

        हाल कोई पूछें हमसे तो तूफ़ानों के साहिल में घिरा हूं ।।





 -) ख़ुद को सोच लिजिएं हमसे बेहतर तो शायद ही यहां कोई ,

        हम जाने कितनों की धारा से अलग फ़िरते हैं ।।

  

"अपनी दोस्ती की मिठास को शब्दों में ढालने के लिए पढ़ें दिल से चुनी गई best friend shayari in hindi, जो हर दोस्त के रिश्ते को और गहरा बना दे।"


~~आशुतोष दांगी 





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.