heart break shayari :- अगर आप अपने बिछड़े हुए प्यार के दर्द को लफ्ज़ों में सजाना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर आपको दिल को छू जाने वाली अनोखी heart break shayari का संग्रह मिलेगा जो आपकी भावनाओं को सही मायनों में बयान करेगा।
-) बड़ा गुरूर था हमको अपने आप पर ,
वक्त ने तमाचा जब जड़ा तो समझ आ ही गया
साख से बिछड़े पत्तो का कोई मोल नहीं ।।
-) आंख मूँझ इस क़दर यकीन था हमें जिसपे,
एक पल ना लगा उसे मेरा यकीन तोड़ने में ,
मुझे अकेला छोड़ने में ,
मुंह मोड़ने में , साथ छोड़ने में ।।
-) उम्मीदें ए वफ़ा सौदा सस्ता नहीं बंदे ,
कुछ कि अमानत है ये बेशकिमती,
जिसके सिवा उनका अहम कुछ नहीं ।।
-) बड़ा बुरा हूं मैं, ये कहता फिरता है अब वो ,
जिसके आंखों से तस्वीर मेरी नहीं उतरती थी ,
जो कोई तू भी कहता था मुझे ज्वालामुखी उसके अंदर सुलगने लगती थी ,
क्या हुआ कुछ तो पता दे इस बात का ,
मसले किसके साथ नहीं मगर तू अब भी साथ दे तेरे यार का ।।
-) कोई पूछें कि कौन है हम तुमसे तो ,
बस इतना कह देना , इसकी अमानत हूं मैं,
हर घड़ी जो रटता रहता हैं वो शिकायत हूं मैं।।
-) ख़ैर किसी से क्या कहें , जब हमने अपने आप को ही नकार दिया ,
उसकी यादों में हर दफा थे हम अब उनको ही ज़हन से निकाल दिया ।।
-) लौट आए जो अपने पुराने अंदाज में हम ,
ये नए दौर के लोग अपना रास्ता नापते फिरेंगे।।
-) कुछ तो खबर ये भी ना थी प्यार में ,
कोई कितना भी प्यारा क्यों ना हा ,
सड़न लगती है हमेशा मिठास में ।।
-) इतना अच्छा भी ना बन आशुतोष,
कि सब तुझसे ही मिलने लग जाएं ,
मिलने के बाद तेरा इस्तेमाल करने लग जाएं ,
छोड़ उनके अफ़साने ये लोग हैं पता नहीं कब अपना हक़ जताने लग जाएं,
तुझे तबाह करने लग जाएं ।।
-) कोई जो गुजरें उनकी गली से तो पूछना उनसे,
कैसे क़ातिल हो तुम जान से मारने गएं थे मेरे यार को ,
सबूतों की पोठरी रख आएं अपनी तस्वीर उन आंखों में क़ैद कर आएं ।।
अगर आप अपने टूटे दिल की भावनाओं को शब्दों का रूप देना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर पेश की गई अनमोल heart break shayari आपके जज्बातों को सुकून और सही अभिव्यक्ति देने में मदद करेगी।
-) बेवफ़ा वो नहीं जानता उसे में उस से ज्यादा ही हूं ,
कुछ तो खेल वक्त का भी होगा , यूं रुसवा वो मुझसे नहीं।।
-) वो मानता ही नहीं कि उसके सिवा कोई नहीं ,
जिसके सिवा मेरा कोई भी नहीं ,
तू ख़्वाबों में ही नहीं हक़ीक़त कि भी मल्लिका हैं।।

-) तुम यादों का साहिल बन गए हो ,
कभी ना पा सकने वाली मंज़िल बन गए हो ,
दूर बहारों की सौगात लगने लगे हो ,
तुम सच में बहुत दूर जाने लगे हो ,
हमारे हक़ से अब पराएं लगने लगे हो ।।

-) कोई मिल जाता तुम जैसा बदहाल हो जाता मेरे जैसा ,
आबाद रहना पसंद हैं तुम्हें, बर्बाद ही हैं कोई मेरे जैसा ।।
-) कभी किसी रोज़ फ़ुर्सत में बैठों तुम तो जान जाओगें,
कि हमपे क्या गुज़री, कैसे गुज़री
कैसे हालात में ख़ुदको सम्भाल रखा हैं,
जिंदा मान रखा हैं तबाही के आलम तबाह होकर भी आबाद कर रखा हैं।।
अगर आप अपने टूटे दिल के एहसासों को शब्दों में बयां करना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर आपको दिल छू लेने वाली Heart Break Shayari का अनमोल संग्रह पढ़ने को मिलेगा।
-) वो राह ताकता हैं,
एक ज़माने से हमारी ।।
कभी ऐसा ना हो जाएं ,
वो रास्तें को ताकता रह जाएं,
और हम उस रास्ते पर नज़र ना आएं ।।
-) वक़्त ने बेवक़्त सब छीन ने कि कोशिश की ,
वरना बहुत सारी चीज़ों के हक हक़दार थें हम भीं ।।
कुछ ही चीज़ों को पा सकें,
बाक़ी सब से दूर रहें ।।
-) मौत दस्तक देगी किसी रोज़,
हम भीं उस से मुस्कुरा कर पूछ लेंगे ।।
कब से इंतज़ार था तेरा ,
और तू अब जाकर आईं हैं ।।
- ) उसने बेवफ़ाई ना की ,
रास्ते भीं बस दो हीं थें उनके पास ।।
एक बेवफ़ा हो जाना ,
दूसरा मौत को गले लगा लेना
वो मौत को गले लगा आया ।।
-) कभी ये फ़ैसला लेना पड़ जाएं ,
हम दोनों में किसी एक को चुनना पद जाएं ।।
तो तुम ख़ुद को चुन लेना ,
क्योंकि हमनें तुमको चुना हैं,
और तुमने हमको ।।
अगर आप अपने जख्मी दिल की भावनाओं को शब्दों में ढालना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर मौजूद heart break shayari आपके दर्द को सुकून भरे अंदाज़ में बयां करने में मदद करेगी।
-) वो इस बात में भीं मुझसे अक्लमंद हैं,
मैं ज़माने को अपनी नज़र से देखता हूं ।।
वो ज़माने भर को ,
ज़माने की नज़र से देखता हैं ।।
-) कोई महबूब का ना मेरे पूछ ,
हर कहानी का अंज़ाम अच्छा नहीं होता ।।
हमनें सपने कम ना देखें थें साथ रहने के ,
बिछड़ना नसीब में लिख दिया था ख़ुदा ने ।।
-) ख़ुदा को याद भीं,
दिन रात ना कीजियें ।।
आपकी बेकाम सी बातों के अलावा भीं,
उसे ज़माने भर की ख़ैर रखनी होती हैं।।
-) फ़ूल बन जायेंगे हम भीं एक दिन,
जबसे पता चला वो फूलों को छूती बहुत हैं ।।
भंवरों से बच निकलना हैं बस ,
बाकी तो वो आ ही जाएंगे चूमने हमें ।।
-) मेरे जैसा बन जाने में हर्ज क्या हैं,
मैंने भीं ज़माने के रंग देख रखें हैं ।।
तभी अपने अंदाज़ को,
सख़्त कर लिया हैं ।।
-) मोहब्बत भी नसीब वालों को नसीब होती हैं,
हम जैसों को कहां ये नसीब होती हैं ।।
हमको हमारे हक़ की चीज़ें भीं ना मिली ,
फ़िर ये तो ख़ुदा का सबसे हसीन तोहफ़ा हैं ।।
-) बातों को यहां तक ना लाइए ,
अपने जैसे किसी पर ये आजमाइए ।।
हम औरों से अलग यूं भीं हैं,
ज़रा सा हमें किसी ने कम आंकना चाहा,
हमनें उसे आंकने लायक नहीं छोड़ा ।।
-) फिज़ा कितनी खूब हैं,
ये मौसम बहुत मक़बूल हैं ।।
सभी अपने आप में मस्त हैं,
प्यार करने की यहीं सही रुत हैं ।।
-) समंदर से खौफ खाया करो ,
इसकी शालीनता पर मत जाया करों ।।
माना कि बुरा वक़्त चल रहा हैं इसका ,
वरना इसके दौर में इसने भीं जाने कितनों को ख़ुद में समाहित किया हैं ।।
-) एक दुनिया से अलग हो आया हूं ,
मैं अपने घर का रास्ता भटक आया हूं ।।
मुमकिन तो कुछ भीं नहीं जाने आने को ,
बस मैं खाली पन से ऊब आया हूं ।।
अगर आप अपने टूटे दिल के एहसासों को लफ़्ज़ों में ढूंढ़ रहे हैं, तो हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध खास heart break shayari आपके जज़्बातों को बयां करने का बेहतरीन ज़रिया साबित होगी।
-) ज़िंदगी को ना जीना भीं एक भूल थीं ,
अंत समय में जाना कि कुछ भीं हासिल नहीं हुआ हमें ।।
हम ने ख़ुद को गुमनाम सफ़र में झोंक दिया ,
अब उस सफ़र का कहीं आता पता भीं नहीं ।।
-) माना कि सब लौट आता हैं एक दिन ,
उस दिन के लौट आने का इंतजार करते करते ,
हमनें इंतज़ार करते करते ,
सबकुछ ही ख़त्म कर लिया ।।
-) औरों के बारें में सोचना ,
ख़ुद को मुसीबतों में ढकेल लाता हैं ।।
ख़ुद बच निकल भीं जाओ उन रास्तों से अकेले हीं,
किसी और को निकालना मतलब ख़ुद फंस जाना ।।
-) हमनें देखा हैं बदलते मौसम का ढंग ,
पहले ये ख़ूबसूरत लगता हैं,
फ़िर तबाही का मंज़र फ़ैला देता हैं ।।
-) तुझे ना जान ने से पहले कुछ और भीं नहीं जानते थें हम ,
प्यार की बातें ख़ूबसूरत एहसास,
ख़ुद का नर्म दिमाग़ अब सब जान गएं हम ।।
अगर आप अपने टूटे हुए दिल की खामोश पीड़ा को अलफ़ाज़ों में ढालना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर मौजूद भावनाओं से भरी heart break shayari आपके जज्बातों को सच्ची आवाज़ देगी।
~~आशुतोष दांगी
Post a Comment