broken heart shayari in hindi :- "अगर आपका दिल टूटा है और आप अपने दर्द को शब्दों में बयां करना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको सबसे भावुक और दर्दभरी broken heart shayari हिंदी में पढ़ने और शेयर करने के लिए मिलेंगी।"
-) इश्क़ तू हमें यूं बदनाम भी ना कर ,
कि लोगों से हम नज़र चुराने लग जाएं ।।
-) किसी परदेशी को क्या ख़बर,
जो गुजरी दिल पे बेबस जानते हैं अपने लोग ।।
-) तुम किसी के यूं भी ना हो जाना ,
यादों में मैं रहूं और हक़ीक़त में उसके ना हो जाना,
आंख मूंद कर मानते हैं तुमको बस इसको भ्रम ना बना जाना ।।
-) कोई अगर खता हो तो बयां करने आ जाना तुम,
किसी और को मेरी खामी गिनवाओं मुझे गवारा नहीं ।।
-) माना हम में अदब नहीं अब ,
किसने अदब की लाज रखी ,
जो ज़रा से हम क्या झुके लोगों ने यहां गर्दनें उड़ाई ।।
"यहाँ पर आपको टूटे दिल के जज्बातों को बयां करने वाली सबसे दर्दभरी और दिल को छू जाने वाली broken heart shayari हिंदी में पढ़ने और अपने चाहने वालों के साथ शेयर करने के लिए मिलेगी।”
-) सुना है अब वो वफाओं के पाठ पढ़ाता हैं,
ये भी क्या ख़ूब हैं ग़ुनाह करके साधु बन जाता हैं,
हम भी सोचते हैं अब उनके बताएं हुए रस्ते पर चल दें
बेवफाओं के शहर थोड़ी सी बेवफ़ाई कर ले ,
अब दिल चाहता हैं किसी और राह पर चल ले ।।
-) ख़ुद को तबाह करने को जी चाहता हैं,
अकेले रहने के जी चाहता हैं,
-) हम हम ना रहें ये भी क्या किसी से कम हैं,
वो तेज़ आवाज वो आंखों में गुस्सा वो किसी की ना सुनना ,
ये सब सजो रखे थें हमने बेशकिमती मोती जैसे ,
अब एक भुला डरा हुआ शख़्स हैं इससे आगे इसके जैसा कुछ नहीं ।।
-) हवाओं के तेज रुख ने वो चराग़ बुझा ही दिया ,
जिसके ना बुझने कि कसम हम खाते थे
वक्त ने पहलू बदल ही दिए सारे जिन्हें हम अपना बुलाते थे ।।
-) बड़ा दूर शहर हैं तेरा मैं सफ़र में ही हताश हो जाता हूं,
ये दूरियां बड़े शहरों की मुझे अधूरे सफ़र में रुलाती हैं ।।
"टूटे दिल की गहराई से जुड़ी भावनाओं को शब्दों में बयां करने के लिए यहाँ पर आपको सबसे दर्दभरी और दिल छू लेने वाली broken heart sad shayari in Hindi का बेहतरीन संग्रह मिलेगा, जिसे आप अपने जज़्बातों के साथ शेयर कर सकते हैं।"
-) एक वादा ये भी कर हर वादे को मुक्कमल में करूं,
तेरी कसमें झूठी खाता नहीं मैं बस यकीन कर ,
अपनी उम्र लंबी कर ख़ुद को मेरा कर बस मेरा कर।।
-) कोई परदेश में जाने कैसे दिन बिताता होगा ,
जिसका मेहबूब कई दिन तक उस से मिल नहीं पाता होगा ,
वो ख़ुद को कितना असहाय पाता होगा
वो तो इसी बात से बिखर जाता होगा ,
जीते जी बस मर जाता होगा ।।
-) हमसे पूछो कोई उसके ना बोलने का ,
वो चुप रहे तो हजारों की भीड़ भी वीराने सी लगती हैं,
सावन की झड़ी बस बंजर सी दिखती हैं,
हरियाली भी मरुस्थल सी लगती हैं।।
-) मैं कोई आवारा नहीं जो मुझे नकार देते हो तुम ,
जो मैं मिलने का कहूं तो इंकार कर देते हो तुम ,
तुम यादों में दिल के ख्यालों में इस कदर बसते हो जैसे मंदिरों में ख़ुदा,
मेरे प्रेम की कड़ी अर्चना हो तुम ।।
-) छोड़ आएं उस डग़र को भी दिल लगाने के सफ़र को भी ,
किसी की उम्मीद थे हम उसकी उम्मीद को भी ,
तेरे पहलू में आ गिरे हम अब फैसले हमारे हक़ में गिरे या विपक्ष में सबकुछ छोड़ आएं हम ।
16-) कहीं तो वो दूर का मुसाफ़िर नज़र आता होगा ,
कभीं तो वो किसी डग़र पर टकराता होगा ।।
कुछ तो उसका हाल सुनाया करो ,
क्या अब भीं वो तस्वीरों को छुपाता होगा ।।
माना कि बहुत दूर निकल गया मंज़िल से वो,
मग़र रास्ते से भीं कुछ ना कुछ पाता होगा ।।
17-) ज़िंदगी ने मुक्कमल कहाँ रहने दिया हमें,
हम ज़िंदगी तलाशने में मौत हासिल कर आएं ।।
एक उम्मीद की किरण थीं कि अंत भला हो होगा,
पता चला उस उम्मीद की किरण को हम शुरू में ही छोड़ आएँ ।।
18-) कुछ तो उसकी बातें भीं हमारी सी नहीं थीं ,
मैं ये सोचता भीं रहता था ।।
की कभी तो बिछड़ना तय होगा हीं ,
जिससे बातों का मेल ना था,
वो दिल में कैसे रह सकता था ।।
19-) कुछ आसमां को देख देखकर डर जाते होंगे ,
जिनके घर सड़क किनारे होते होंगे ।।
ये तूफ़ानी बारिश बड़ी सुहावनी लगती हैं,
घर की खिड़कियों से ,
जिनके घर नहीं होते हैं,
उनको तो ये खेल मौत का लगता हैं ।।
20- ) मैं जाने क्या कर आया ,
ख़ुद की तलाश में ख़ुद को भूल आया ।।
पुराना सा बहुत उम्दा हुआ करता था मैं,
अब इस नए रंग में सब ,
अजीब सा लगता है सब ,
मैं अपनी ज़िंदगी का बहुत गलत फ़ैसला ले आया ।।
"अगर आपका दिल टूट गया है और आप अपनी उदासी और दर्द को शब्दों के ज़रिए बयां करना चाहते हैं, तो हमारे पास मौजूद broken heart sad shayari in Hindi आपके जज़्बातों को सही अंदाज़ में पेश करने के लिए एकदम परफेक्ट कलेक्शन है।"
21-) मिलने कि उम्मीद भीं थी ,
और डर भीं ये था कि ,
इंसानों की फितरत पर पल भर भीं भरोसा नहीं,
मैं उम्मीद में बैठा रहूं और वो कहें अब नहीं ।।
22-) हमें औरों सा ना समझ ,
हम अपनी क़िस्म के भीं आख़िरी इन्सान हैं ।।
जहां लोगों ने बर्बाद होना शुरू किया,
हम उस राह से आबाद हुएं हैं।।
23-) डोली सजने वाली थी उसकी,
लाल जोड़ें में हूर लगने वाली वो ।।
जाने फ़िर क्या हुआ एकाएक ,
मंज़र बदल गया मंडप का ,
पहले मुस्कुरा रहें थें सब ,
अब शिकस्त और आँखें नम थीं ।।
एक काग़ज़ के टुकड़े ने ,
ज़िंदगी ख़त्म कर दी उसकी ,
जिसपे लिखा था तुम नहीं तो मौत सही ।।
24 -) वो वफ़ा निभा गया जाते जाते भीं,
वरना ये आज के दौर में मुमकिन नहीं ।।
भूल जाते हैं लोग किसी बेहतर की तलाश में,
उसने ज़िंदगी ख़त्म कर दीं अपने यार की याद में ।।
25 -) माना की सब मुमकिन हैं प्यार में,
इंतज़ार बेबसी सुकून चैन ज़िन्दगी ।।
बस एक चीज़ ना गवारा हैं,
बिछड़ने की बातें ना हो प्यार में ।।
26 -) वो हद को भी लांघ आएँ,
ये मुमकिन हैं तुम अपना वादा निभाओ ।।
क्या ये मुमकिन हैं ,
वो छोड़ आएं सब एक पल में,
तुम ताउम्र साथ उसका निभाओ क्या ये मुमकिन हैं ।।
27-) एक आरज़ू थीं आशुतोष,
के उसको दुल्हन बनीं देखें ।।
हमारे नाम की मेंहदी,
उसके प्यारें हाथों में देखें ।।
ख़्वाब मुकम्मल हो जाता मेरा ,
ख़ुदा को मंज़ूर ना था ऐसा ।।
वो किसी और के नाम की मेंहदी लगा बैठीं,
वो पागल सी लड़की अपनी जान गवां बैठीं ।।
28-) एक कहानी के किरदार बदल गएं,
हम अड़ियल बैल से ।।
उनके एक इशारे पर बदल गएं
वो चाहता ये नहीं था कि उसके लिये सब हो,
हमनें चाहा हम उसके लिए सारे बदल गएं ।।
29-) माना कहानी मेरी ,
इतनी अच्छी भीं नहीं ।।
इसमें ग़मोँ की बारिश के सिवा कुछ भीं नहीं,
लोगों को पसंद आती हैं वो ,
जिनमें ज़िंदगी खिलखिलाएं ,
हमारी कहनी में ऐसा कुछ नहीं ।।
30-) माना कि तेरे काबिल नहीं हूं मैं,
मग़र तेरे हक़ का हूं मैं ।।
परिवर्तन प्रकृति का नियम हैं,
तेरे काबिल भीं बन जाऊंगा मैं ।।
"अगर आप टूटे दिल के जख्मों को शब्दों के ज़रिए बयां करना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर आपको दिल छू लेने वाली और भावनाओं से भरी broken heart shayari in Hindi का खास कलेक्शन मिलेगा, जो आपके दर्द को सच्चाई से बयान करता है।"
31-) मुझसे नज़रें ना चुरा ,
मैं इस खेल में अभी कच्चा हूं ।।
एक उम्र गुजारने दें तेरे साथ मुझे ,
इस खेल का सबसे उम्दा खिलाड़ी बन सकता हूं मैं।।
32-) माना कि कुछ भीं ठीक ना होना,
बुरें वक़्त का निकल जाना सा हैं ।।
ये भीं अच्छा हैं,
कि बुरें में बुरा वक़्त निकल रहा हैं
अच्छे वक़्त में सब अच्छा सा हीं हैं ।।
33-) उसे ज़रा भीं कुछ हो जाएं,
मन हमारा घबराने लगता हैं ।।
वो ज़माने की हवा से,
अभी अंजान हैं अच्छे बुरे की उसे परख नहीं हैं ।।
34-) मैं ये किससे कहूं,
की मैं वक़्त के ठहराव में आ फंसा हूं ।।
जहां से निकलना इतना आसान भीं नहीं ,
कईं कंकाल हैं यहां,
यहां के निकल पाना आसान नहीं ।।
35 -) जमाने की हवा को पहचान अशुतोष,
जो तू समझता हैं सब आसान सा ।।
वो एक जाल हैं,
तुझे फ़साने के फ़िर कभीं ना निकल पाने के ।।
"यदि आप अपने टूटे दिल के दर्द और अधूरी मोहब्बत की भावनाओं को शब्दों के ज़रिए बयां करना चाहते हैं, तो हमारे कलेक्शन में आपको सबसे भावुक और अर्थपूर्ण broken heart shayari in Hindi पढ़ने और शेयर करने के लिए मिलेगी।"
~~आशुतोष दांगी
Post a Comment