Heart break shayari आपके लिए बेस्ट हैं ।।
Heart break shayari-: बेस्ट हार्ट शायरी , आपके लिए लाएं हैं हम top 15 sad shayari, जो कि बेवफाओं के लिए हैं। इसमें हमने दिल टूटने के बाद जो दर्द होता हैं उसे लिखा गया हैं ।।
1 ) हम साख के पत्ते जब तक थें ,
हरे भरें रहें परिंदों का आशियाना बने रहें ।।
जो साख से टूटे तो ,
परिंदों ने सबसे पहले नकार दिया हमको ।।
2 ) कभी जिस डग़र पर घर था मेरा ,
लोगों का मजमा लगा रहता था ।।
ज़रा सी हमनें नसीहत क्या बदली ,
लोगों ने अपना रास्ता बदल लिया ।।
3 ) कभी किसी डाल पर खिलने वाले
अब लगता हैं डाल से बिछड़ने वाले ।।
कब तक दौर रहेगा इनका भी ,
कभी तो बन जाएंगे ये मुरझाने वाले ।।
4 ) हम अपने ही घर से बेघर हो गएं,
लोग बातें तमाम करते रह गएं ।।
हम अपने ही आशियाने को अलविदा कह गएं,
हम अपनी वसीयत को ना जाने ,
किसी और की कह गएं ।।
5 ) पक्षियों को बस उनके मतलब की चीजें मिलें ,
वे बस उसमें ख़ुश रहते हैं।।
खुलें आसमान की उड़ान भी,
उन्हें क़ैद लगती हैं,
दाना पानी ना हो तो ज़िंदगी,
उन्हें मौत से बद्तर लगती हैं ।।
6 ) मेरे पंखों की उड़ान ,
बाद इतनी थी ।।
एक छत से दूसरी छत तक ,
कभी आसमान नापने की मैंने ठानी नहीं।।
जो था उसमें मैं ख़ुश था,
अपनी मर्यादा से आगे में गया ही नहीं ।।
7 ) खुला आसमान नीला समन्दर ,
नापने की होड़ किसको हैं ।।
जिन्होंने इनसे उलझने का मन बनाया ,
उन्हें मौत से पहले मौत नसीब हैं।।
8 ) परिंदों को उड़ान मिल गईं,
वे इसमें ख़ुद को सबकुछ समझते हैं।।
हम आसमान पे राज़ करके भीं ,
बस अपने आप को नादान समझते हैं ।।
9 ) हम अपने आप को समझाते रहें,
वे अपनी हद से आगे बढ़ गएं ।।
मैं ख़ुद से नाराज़ रहा,
वे अपने में मस्त रहें ,
मैंने जाना कि उनकी सारी बातें उनके हक़ की हैं,
बस हम ख़ुद की किस्मत को,
कोसतें रह गएं ।।
10 ) उसे मंजूर नहीं मेरा मेरा सा होना,
उसे उसके अंदाज़ को मेरे अंदाज़ में ढाला जाएं ।।
मुझे जी हुजूरी करने की आदत नहीं ,
उसे मंजूर की मुझे जी हुजूरी से रखा जाएं ।।
11 ) वो परियों सी हसीन,
कलियों सी खिलती हैं।।
झरनों सी गिरती हैं,
नदियों सी बहती हैं।।
समंदर सी शांत रहती हैं,
वो गहराइयों से विचार करती हैं।।
12 ) मेरे अंदर समंदर समाया हुआ हैं,
ज्वालामुखी सा फटने को आतुर हूं मैं ।।
ख़ुद को जाने कैसे रोक रखा हैं,
ज़माने को मिटाने को आतुर हूं मैं ।।
13 ) ख़ुद को आसमान की ऊंचाई तक पहुंचाने में,
जाने कितने आसमान पाने होते हैं ।।
हम जी भरके उड़ने में ,
बस बादलों को चीर पाते हैं ।।
14 ) किसी का दिल बनो,
तो आख़िरी सांस तक धड़कना ।।
राहें मंज़िल में ,
मुसाफ़िर नहीं छोड़े जाते ।।
15 ) नूर हम में भी कम नहीं ,
बरसात में बिजलियों की चमक भी कम नहीं ।।
कुछ तो वक्त बुरा हैं,
वरना हम भी हर किसी के बस की बात नहीं ।।
~~आशुतोष दांगी
:-शायरी-:
:-सच्ची दोस्ती शायरी-:
:-हिंदी शायरी दो लाइन-:
:-सैड शायरी हिंदी-:
:-बेस्ट शायरी-:
:-लव शायरी-:
:-दोस्ती शायरी दो लाइन-:
:-खूबसूरत दो लाइन शायरी-:
:-लव शायरी हिंदी में-:
:-जुनून मोटिवेशनल शायरी-:
:-शायरी लव रोमांटिक-:
:-शायरी अच्छी वाली-:
Post a Comment