Hindi best shayari :-"हमारी वेबसाइट पर आपको हर मूड और हर एहसास के लिए चुनी गई hindi best shayari का अनमोल खज़ाना मिलेगा, जो दिल को छू जाए।”
-) ऐ तुम जो निगाह से सबको पिलाते हो ,
जरा देखो समन्दर जितना प्यासा मैं भी हुं ।।
-) तुझे देख ना जाने कितने दिल शायर हो जाते हैं ,
मैं तो महफिलों में शायरी किया करता हूँ ,
मैं तो महफिलों में शायरी किया करता हूँ ,
लेकिन तेरे होने से ना जाने ये कमरे कब महफिल हो जाते हैं ।।
-) ऐ जिंदगी कुछ तो रेहम कर हम नादान बच्चों पर ,
अभी पंख आए भी नहीं और तूने सफर समंदर लांघने का शुरू कर दिया ।।
-) गिरकर उठे हैं तो मंजिल तक का सफर जरूर तय करेंगे ,
लोगो से सुना है, अक्सर गिरने वालो का सफर तेज होता हैं ।।
-) अस्पतालों में ना जाने कितने हम टूट जाते हैं
फिर भी एक मुस्कान हमें संभाले रखती हैं । ।
बे खुद बेहाल हो जाती हैं ,
मगर हमें हाल में बनाए रखती हैं ।।
माना वैद्य जान डाल देते हैं ,
मगर नर्स सारा सफर तय करती हैं ।।
कोई अपना भी याद ना करें हमको ,
उसे कहीं कुछ ज्यादा वे करती हैं ।।
माना मृत हैं हम ,
फिर भी आस बनाए रखती हैं ।।
चाहे लाख रंजिशे हो सीने में ,
फिर भी चेहरे पे मुस्कान बनाऐ रखती हैं ।।
यूं तो गैर हैं जमाना ,
फिर भी हमें अपना बनाए रखती हैं ।।
यूं तो लोग कहते हैं ,
अब अस्पतालों का सफर तय नहीं किया जाता,
सोचो जरा उनका जो इसे अपना ही घर समझती हैं ।।
-) देख ये कलम भी क्या जादू कर रही हैं हमपे ,
तेरा नाम भी लिख रहे है तो गजल बन रही हैं ।।
-) ना जाने कैसे बिछड गए हम दोनों ,
अब मिलने की मन्नतें मांग रहे हैं वो ।।
जो कभी फकीरों को दुत्कारते थे ,
आज उनसे ही दुआओ मे हमें मांग रहे हैं वो ।।
-) यूँ ही बगैर बारिशों के फसले नहीं होती ,
आँधियों के साये में कोई अच्छी बात नहीं होती ।।
कितना कुछ कुर्बान करना पड़ता हैं ,
यूँ ही सफलताऐं हर किसी कि गुलाम नहीं होती ।।
-) जो ये सभी बगैर पंखो के उड़ रहे हैं,
इन सभी से कहो ज़रा अपनी कस्ती को संभाल ले ,
क्यूँकि समन्दर में तूफान आशुतोष के नाम का हैं ।।
-) कुछ तो करम कर इन निगाहों से ,
हम भी दर्द ए दिल अब लेना चाहते हैं ।।
कब तक यूँ ही गुजरेगी उम्र देखते - देखते ,
हम तेरे साथ अब दो पल रहना चाहते हैं ।।
-) यूँ ही बगैर बारिशों के फसले नहीं होती ,
आँधियों के साये में कोई अच्छी बात नहीं होती ।।
कितना कुछ कुर्बान करना पड़ता हैं ,
यूँ ही सफलताऐं हर किसी की गुलाम नहीं होती ।।
-) उन्हें चाहने कि बस दो वजह है,
आशुतोष एक तो उनका दीदार परियों सा ।।
दूँजी उनकी समुंदर सी गहरी आँखे ,
जो भी देखें बस देखता रह जाएं ।।
-) देख तो ये कैसा जादू हो रहा हैं ,
जो कुछ भी लिख रहे हैं ।।
तेरा नाम लिखा रहा हैं,
शायद इश्क़ हैं तुझसे,
यूँ ही वेवजह तेरा नाम थोड़ी लिखा रहा हैं ।।
-) यह बारिश भी किसी कि याद में कहर बन कर बरश रहीं ,
एक हम ही हैं ,
जो तुझे याद करने के शिवा कुछ नहीं कर सकते ।।
-) ए बारिश जो तू मुझ पर कहर बनकर बरसती है ,
जैसे मैंने तेरा दिल दुखाया हैं ।।
कुछ तो रहम किया कर मेरा घर नदी किनारे हैं ।।
"अगर आप दिल से जुड़ी भावनाओं को शब्दों में महसूस करना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध hindi best shayari आपके जज़्बातों को बख़ूबी बयां करती है।”
~~ आशुतोष दांगी
-) चेहरे पर मासूमियत, दिल में चालाकी रखते हैं,
कुछ लोग धोखे को भी, मोहब्बत की निशानी कहते हैं।
-) जिस पर सबसे ज़्यादा भरोसा किया,
अफ़सोस, धोखा उसी ने दिया।
-) तूने निभाया खेल दिलों का,
हमने समझा इश्क़ का सिलसिला।
-) तेरी बातों में मिठास थी,
पर दिल में बस कपट की प्यास थी।
-) धोखे की एक अदा भी क्या खूब होती है,
खिलखिलाते चेहरे के पीछे छुपी साज़िश होती है।
-) वो अपने मतलब के लिए सब कुछ करता गया,
मैं हर बार उसे अपना समझता गया।
-) जिसे वफ़ा की मिसाल समझा,
अफसोस, वो धोखे की चाल निकला।
-) झूठ का सहारा लेकर जो दिल तोड़ते हैं,
वो खुद ही एक दिन तनहाई से डरते हैं।
-) वक़्त ने बताया, कौन अपना था कौन पराया,
धोखा ही था जिसने सच का रास्ता दिखाया।
-) हम तो साफ़ दिल लेकर चले थे रिश्तों में,
पर कुछ लोग नकाब में मिले थे रास्तों में।
-) धोखे की कोई सूरत नहीं होती,
ये तो बस इंसान के किरदार में होती है।
-) कुछ लोग मुस्कान में छुपा लेते हैं ज़हर,
और फिर कहते हैं, "हम तो दोस्त थे बस अगर।"
-) तूने किया जब दिल से खेल,
तब समझ आया, दर्द भी होता है बेहद ग़ैर।
-) तूने जिस तरह मेरा भरोसा तोड़ा,
वो भी एक हुनर था, बेमिसाल छोड़ा।
-) चेहरे पर वफ़ा और दिल में दगा,
तेरी सच्चाई तो निकली सज़ा।
यहाँ आपको मिलेगी Hindi Best Shayari की एक अनोखी दुनिया, जहाँ हर शेर दिल से निकला है और सीधे आपके जज़्बातों से जुड़ता है — पूरी तरह मौलिक और खास आपके लिए।
-) सिखाया तूने, अब किसी पर एतबार न होगा,
धोखा ही अब हर रिश्ते का आधार होगा।
-) हर मुस्कराता चेहरा वफ़ा का नहीं होता,
कुछ चेहरों के पीछे दर्द छुपा होता।
-) तूने दिया धोखा, मैंने सब्र को चुना,
तेरी हर मक्कारी को खामोशी से सुना।
-) कभी हम भी मोहब्बत किया करते थे,
अब तो बस धोखेबाज़ी से डरते हैं।
-) तूने जितना दिया धोखा,
मैंने उतना ही खुद को मजबूत किया।
-) धोखे की बारिश में भीग कर जाना,
सच्चे रिश्ते कितने अनमोल थे ये अब जाना।
-) तूने जो फरेब किया, वो तजुर्बा बन गया,
अब कोई धोखा दे, तो असर नहीं करता।
-) दिल से खेलना आसान था तेरे लिए,
पर हमें खुद को समेटने में साल लग गए।
-) तेरा हर झूठ आज भी याद आता है,
पर शुक्र है, अब मैं खुद को पहचान पाता हूँ।
-) धोखेबाज़ी का हुनर तूने बखूबी निभाया,
मैंने हर बार तुझे अपना समझ कर गवांया।
अगर आप दिल को छू जाने वाली Hindi Best Shayari की तलाश में हैं, तो यहाँ आपको मिलेंगी ऐसी अनमोल शायरियाँ जो हर एहसास को खूबसूरती से बयां करती हैं — एकदम मौलिक और खास आपके लिए।
~~~आराध्यापरी~~~
Post a Comment